BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में २४ घंटे में मिले कोरोना के करीब 37 हजार नए केस

 

महाराष्ट्र में २४ घंटे में मिले कोरोना के करीब 37 हजार नए केस 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू है. हालात इस कदर खराब होते जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार से राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान पहली बार हुआ जब एक दिन में करीब 37 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 36 हजार 902 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 112 मरीजों की मौत हुई. राज्य में इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या  26,37,735 हो गई. इनमें से 53,907 लोगों की मौत हुई है. केवल मुंबई में आज 5513 नए केस आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.

- महाराष्ट्र के आंकड़े-

25 मार्च- 35,952 नए केस, 24 मार्च- 31,855 नए केस, 23 मार्च- 28,699 नए केस,22 मार्च- 24,645 नए केस और 21 मार्च- 30,535 नए केस. 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिला अधिकारी, मनपा आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार की रात (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID