BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में मिले कोरोना के 20 नए मरीज, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में बढ़ रहा कोरोना, मिले २० नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.४१ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११९२३, स्वस्थ हुए ११३७६ मरीज, एक्टिव मरीज १७६              

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने लगा है. वहीं एक बार फिर कैंप ४ कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान २० नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.४१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २० मरीज मिले है। जबकि बुधवार को २४, मंगलवार को २१, सोमवार को १९, रविवार को १० मरीज मिले थे. गुरुवार को २४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ९२३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११३७६ तक पहुंच गई है. अभी १७६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.४१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैम्प तीन से मिले ५ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १८३ मरीज, रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १८३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को  २३५, मंगलवार को १७८, सोमवार को १३५ और रविवार को २११ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १८३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ६३ हजार ०७१ और मृतकों की कुल संख्या १३३५ हो गई है. गुरुवार तक १८८० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १३१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५९ हजार ८५६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ११ लाख २८ हजार ३५१ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २४४ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ६३,५९९, एक्टिव मरीज १८८८

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में २४४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को २४१, मंगलवार को १५८, सोमवार को १७३ और रविवार को १७८ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के २४४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६३ हजार ५९९ हो गई है. अब तक कोरोना से ११७३ लोगो की जान गई है. वर्तमान में १८८८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६० हजार ८७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में ७१, डोंबिवली पूर्व में १०५, डोंबिवली पश्चिम में ३४, मांडा टिटवाला में ११ और मोहना में ३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ८८८९  

- स्वस्थ हुए ८३९४ , एक्टिव मरीज १८०, रिकवरी रेट ९४.४३ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. जबकि मरीजों का रिकवरी रेट ९४.४३ प्रतिशत है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८८८९ हो गया है. उपचार के पश्चात ८३९४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १८० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४३ हजार २९० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. 

बदलापुर में मिले कोरोना के २५ मरीज, रिकवरी रेट ९७.१८ प्रतिशत  

- आंकड़ा १००४२, स्वस्थ हुए ९७५९ मरीज, एक्टिव मरीज १५६

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९७.१८ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को २५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १००४२ हो गई है जिसमें अभी १५६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९७५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.१८ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १२७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. नपा ने गुरुवार तक १९ हजार ५७२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID