BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट (16th March 2021)


 उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३७ नए मरीज, रिकवरी रेट ९४.५० प्रतिशत  

- आंकड़ा १२,२३९, स्वस्थ हुए ११५६६ मरीज, एक्टिव मरीज ३०१                      

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३७ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.५० प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ३७ मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ३१, रविवार को ३३, शनिवार को ३५, शुक्रवार को २७, गुरूवार को ३१ और बुधवार को ३० मरीज मिले थे. मंगलवार को ३७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १२ हजार २३९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११ हजार ५६६ तक पहुंच गई है. अभी ३०१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.५० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ३७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४, कैंप दो से मिले ४, कैंप तीन से मिले ११, कैंप चार से मिले १७ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ३७० मरीज, रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां हर रोज संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३७० नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ३०४, रविवार को ३२८ शनिवार को ३३८, शुक्रवार को २९६ और गुरुवार को २६५ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ३७० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार ५५२ और मृतकों की कुल संख्या १३५३ हो गई है. मंगलवार तक २७३५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २२० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६२ हजार १३० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ११ लाख ७९ हजार ६४६ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३८६ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ६७,०५२, एक्टिव मरीज ३२५१       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३८६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २३६, रविवार को ४०४, शनिवार को ४०९, शुक्रवार को ४१६ और गुरुवार को २६४ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ३८६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६७ हजार ०५२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या ११८८ हो गई है. वर्तमान में ३२५१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २०० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६३ हजार १०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६४, कल्याण पश्चिम में ११४, डोंबिवली पूर्व में १६१, डोंबिवली पश्चिम में ३७, मांडा टिटवाला में ९ और मोहना में १  मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४५ मरीज, आंकड़ा ९२४२      

- स्वस्थ हुए ८६०४, एक्टिव मरीज ३२२, रिकवरी रेट ९३.३२ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मरीजों का रिकवरी रेट ९३.३२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ९२४२ हो गया है. उपचार के पश्चात ८६०४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३२२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४५ हजार ३७१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें ८९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना का कहर जारी, मिले ६८ मरीज, रिकवरी रेट ९६.४२ प्रतिशत  

- आंकड़ा १०६४०, स्वस्थ हुए १०२६२ मरीज, एक्टिव मरीज २४७     

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ६८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९६.४२ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को ६८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १० हजार ६४० हो गई है जिसमें अभी २४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १० हजार २६२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.४२ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १३१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७७० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने मंगलवार तक २१ हजार १९१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID