BREAKING NEWS
featured

वालधुनी नदी प्रदुषण मुक्ति की ओर अग्रसर, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (1 February 2021)

वालधुनी नदी प्रदुषण मुक्ति की ओर अग्रसर

उल्हासनगर। अंबरनाथ और बदलापुर एमआईडीसी की केमिकल कम्पनियों द्वारा भारी मात्रा में बिना ट्रीटमेंट किये दुषित केमिकल वालधुनी नदी में छोड़ा जाना गम्भीर समस्या बन गया था. चार वर्ष पहले महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा एमआईडीसी को इसकी व्यवस्था करने के लिये कहा जा रहा था अंततः जुन 2018 में एमआईडीसी द्वारा टेंडर निकाला गया जिसमें, अंबरनाथ के फॉरेस्ट नाका से लेकर कल्याण-वसई की खाड़ी तक 17.5 किलोमीटर की पाइपलाइन द्वारा केमिकल का पानी अंबरनाथ एमआईडीसी के एफ्लुएंट प्लांट द्वारा ट्रीटमेंट करके सीधे खाड़ी में छोड़ा जायेगा, जिससे वालधुनी नदी में सीधे केमिकल छोड़ने से जो समस्या उत्पन्न होती थी वो समाप्त हो जायेगी। 17.5 किलोमीटर लंबे पाइपलाइन की इस परियोजना को प्रथम चरण में पूरा करने के लिये अंबरनाथ फॉरेस्ट नाका के पास 4 किलोमीटर के पाइप्स और कल्याण दुर्गाडी के निकट गणेश घाट पर 3 किलोमीटर के पाइप्स उतारे गये हैं.  वहां खुदाई का भी काम शुरू हो चुका है. अंबरनाथ फॉरेस्ट नाका, मोरिवली एमआईडीसी होते हुये पाइप लाइन का कार्य धरमसी मोरारजी कम्पनी डीएमसी गेट, सर्कस मैदान से आगे जुना भेंडी पाड़ा रेलवे पुल के पास से आगे बढ़कर वडोल गांव पुल उल्हासनगर कैम्प 3 तक पहुंचा है. जगह जगह पाइप उतारे गये हैं, स्टील ग्रिपिंग और सीमेंट कंक्रीट करने का कार्य भी चल रहा है. बरसात और कोरोना काल में कार्य थोड़ा धीमी गति से चल रहा था. वालधुनी उल्हास नदी बिरादरी के सक्रिय पदाधिकारी शशिकांत दायमा ने कहा कि हम आशा करते हैं कि फॉरेस्ट नाका से खाड़ी तक कि 17.5 किलोमीटर की पाइपलाइन, अंबरनाथ एमआईडीसी में शुरू होने जा रहा सीईटीपी और उल्हासनगर, अंबरनाथ में वालधुनी नदी पर बन रहे 3 एसटीपी और उल्हास नदी पर एक पम्पिंग स्टेशन मिलाकर अब आने वाले कुछ सालों में वालधुनी नदी और उल्हास नदी को प्रदूषण मुक्त करेंगे। इसके लिए प्रशासन, वनशक्ति एनजीओ, नदी मित्रों, सामाजिक संगठनों और विशेषकर पत्रकारों का हार्दिक आभार.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४ नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.२३ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११६१९, स्वस्थ हुए १११८१ मरीज, एक्टिव मरीज ७१                           

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९६.२३ प्रतिशत तक पहुंच गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ४ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ५, शनिवार को ४, शुक्रवार को ६, गुरुवार को ७, बुधवार को ५ और मंगलवार को ५ मरीज मिले थे. सोमवार को ४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ६१९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १११८१ तक पहुंच गई है. अभी ७१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.२३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले १, कैंप चार से मिले २ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

 ठाणे में कोरोना के मिले ६३ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ८५, शनिवार को ७४, शुक्रवार को  १०४, गुरुवार को ७४ और बुधवार को ७० नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के ६३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५८ हजार ५६३ और मृतकों की कुल संख्या १३०६ हो गई है. सोमवार तक ८४६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५६ हजार ९०४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ९ लाख ९६ हजार ०१९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ४६ मरीज, एक्टिव मरीज ७२८

- संक्रमितों की संख्या ५९,८०४, मृतकों की संख्या ११३९                                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४६ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ६४, शनिवार को ७५, शुक्रवार को ७२, गुरुवार को ९६, बुधवार को ६० और मंगलवार को ७० पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ४६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५९ हजार ८०४ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या ११३९ हो गई है. वर्तमान में ७२८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५८ हजार २७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ९, कल्याण पश्चिम में १२, डोंबिवली पूर्व में १५, डोंबिवली पश्चिम में ९ और मांडा टिटवाला में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १३ मरीज, आंकड़ा ८५७५

- स्वस्थ हुए ८१७८, एक्टिव मरीज ८५, रिकवरी रेट ९५.३७ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.३७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८५७५ हो गया है. उपचार के पश्चात ८१७८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४० हजार ०१३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १६ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के १० मरीज, रिकवरी रेट ९७.२७ प्रतिशत  

- आंकड़ा ९३६९, स्वस्थ हुए ९११४ मरीज, एक्टिव मरीज १३१                                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.२७ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को १० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९३६९ हो गई है जिसमें अभी १३१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९११४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.२७ प्रतिशत है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक १२४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४५३ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने सोमवार तक १७ हजार ३४८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID