BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट

 

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.१७  

- आंकड़ा ११०९४, स्वस्थ हुए १०३३६ मरीज, एक्टिव मरीज ३९९            

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १८ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.१७ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १८ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को २७, रविवार को ३७, शनिवार को ३७, शुक्रवार को ४२ और गुरुवार को ३८ मिले थे. मंगलवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ०९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३३६ तक पहुंच गई है. अभी ३९९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.१७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ११९ मरीज, रिकवरी रेट ९४.९९ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११९ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.९९ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १०५, रविवार को १२९, शनिवार को १५४, शुक्रवार को १६८ और गुरुवार को ९५ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ११९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार १५२ और मृतकों की संख्या ११९६ हो गई है. मंगलवार तक १ हजार ४४९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५० हजार १६८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.९९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ०३ हजार ४२३ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११३ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५४,६११ मृतकों की संख्या १०७३                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११३ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११३ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को १०५, रविवार को १२१, शनिवार को १६९, शुक्रवार को १२४ और गुरुवार को १६३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ११३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ७२४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४१० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ६०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में २६, डोंबिवली पूर्व में ४०, डोंबिवली पश्चिम में २१ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १४ मरीज, आंकड़ा ८०१७ 

- स्वस्थ हुए ७६०९, एक्टिव मरीज ११६, रिकवरी रेट ९४.९१ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.९१ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८०१७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७६०९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ११६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ७१४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २८ रिपोर्ट आना बांकी है.


बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत

- आंकड़ा ८३२९, एक्टिव मरीज १७६, स्वस्थ हुए ८०४३ मरीज                                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८३२९ हो गई है जिसमें अभी १७६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८०४३  मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.५६ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से ११० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९५ लोग नपा के कवारंटीन में और २७३९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक १३ हजार २२० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID