महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बिजली बिल पर लोगों को नहीं मिलेगी राहत
मुंबई। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉक डाउन के दौरान महाराष्ट्र में लोग अधिक शुल्क वाले बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे थे जिसके बाद सरकार ने लोगों को राहत देने का ऐलान किया था. लेकिन अब महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार का कहना है कि ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिल सकती है, उन्हें बकाया बिल भरना होगा. इससे लोग परेशान हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान बिजली के मीटरों की रीडिंग नहीं ली गई थी और पिछले साल के औसत निकालकर लोगों को बिल भेजा गया था. सभी जगह पर इसका विरोध होने पर सरकार ने राहत देने की बात कही थी. लेकिन अब सरकार का कहना है कि सरकार की ओर से राहत नहीं दी जा सकती और इसके लिए ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. ऊर्जा मंत्री राउत ने कहा कि जब केंद्र सरकार से पैसों की मांग की तो उन्होंने 10 फीसदी ब्याज मांगा. हमने कहा कि आपको बिना ब्याज पैसे देने चाहिए, केंद्र ने वो किया नहीं. जिसके चलते लोगों को राहत देना संभव नहीं हो पायेगा.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के २४ मरीज, रिकवरी रेट ९३.६०
- आंकड़ा १०५१३, स्वस्थ हुए ९८४० मरीज, एक्टिव मरीज ३२४
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.६० प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २४ मरीज मिले हैं. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २४ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ७, रविवार को ११, शनिवार को १८, शुक्रवार को २० और गुरुवार को १९ मरीज मिले थे. मंगलवार को २४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४१३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९८४० तक पहुंच गई है. अभी ३२४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज और कैंप चार से मिले १४ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १०३ मरीज, मृतकों की संख्या ११३३
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के १०३ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को ९५, रविवार को ७७, शनिवार को १५६, शुक्रवार को १३५ और गुरुवार को १६९ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १०३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ९८८ और मृतकों की संख्या ११३३ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक १ हजार ३१० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार ५७८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ८२ हजार ५७७ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ७९ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५१,५५५ मृतकों की संख्या १०३०
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७९ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७९ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ६४, रविवार को ८२, शनिवार को १४७, शुक्रवार को १५८ और गुरुवार को ११२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ७९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ५५५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०३० हो गया है. वर्तमान में १ हजार १०४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ११५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार ७८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ७, कल्याण पश्चिम में २९, डोंबिवली पूर्व में २७, डोंबिवली पश्चिम में १४, मांडा-टिटवाला में १ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ९ मरीज, आंकड़ा ७६२६
- स्वस्थ हुए ७२१४, एक्टिव मरीज १२९, रिकवरी रेट ९४.४९ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना की रफ़्तार अब थमती नजर आ रही है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.४९ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ९ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७६२६ हो गया है. उपचार के पश्चात ७२१४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२९ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक कोरोना की चपेट में आने से २८३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ८८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६० रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के १३ मरीज, रिकवरी रेट ९६.८९ प्रतिशत
- आंकड़ा ७७०२, स्वस्थ हुए ७४५७ मरीज, एक्टिव मरीज १४७
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.८९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को १३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७७०२ हो गई है जिसमें अभी १४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७४५७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.८९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५० लोग नपा के कवारंटीन में और ६६५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक १२ हजार ०४९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें