- पुलिस विभाग में अब तक २०,९५४ लोग संक्रमित, २१७ कर्मियों की मौत
मुंबई। कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र में कोरोना योद्धाओं में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी प्रभावित हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर निरंतर जारी है. खबर है कि बीते २४ घंटे में १५३ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि ५ पुलिसकर्मिर्यों की मौत हुई है. इस प्रकार अबतक महाराष्ट्र में २० हजार ९५४ पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि २१७ कर्मियों की मौत हो चुकी है जिनमें २२ अधिकारी थे. वहीं अब तक १७ हजार ०६ पुलिसकर्मी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और वतर्मान में 3 हजार ७३१ पुलिस कर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें