- युद्ध स्तर पर चल रहा डंपिंग ग्राउंड का काम
- एमएसईबी के अधिकारी जल्द करेगे लोगो के शिकायतों का समाधान
उल्हासनगर. कल्याण संसदीय क्षेत्र के युवा शिवसेना सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ने कोरोना के संकटकाल में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा बिना वजह राजनीति करने और एक निजी अस्पताल पर आरोप लगाने पर अपनी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अस्पताल पर आरोप लगाए अगर वे लोग जनता की सेवा पर ध्यान देते तो अच्छा होता. सांसद डॉक्टर शिंदे ने ये बात बुधवार शाम कैंप २, गोल मैदान परिसर में स्थित अपने मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कही. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में मैने उल्हासनगर में तत्काल एक साईं प्लेटिनम कोविड अस्पताल बनवाया ताकि शहर के लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल सके. लेकिन कुछ लोगों ने बिना वजह इस अस्पताल के निर्माण को लेकर अपनी राजनीति के लिए अस्पताल को बदनाम करने का काम किया. लेकिन मैंने इस ओर ध्यान ना देकर उल्हासनगर के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उस अस्पताल के निर्माण को पूरा करवाया. पिछले चार महीनों के दौरान उल्हासनगर में उस अस्पताल ने सबसे बड़ा अस्पताल के रूप में कार्य किया और कई लोगों की जिंदगी बचाई ये मेरे लिए गर्व की बात है. सांसद श्री शिंदे ने बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस कार्य की निंदा कर रहे हैं, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूँ. मेरा काम है शहर की जनता की सेवा करना। मैने अपना काम किया, उन्होंने अपना काम किया.
- युद्ध स्तर पर चल रहा डंपिंग ग्राउंड का काम
डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है इसमें थोड़ा समय लगेगा. अभी समस्या है कि अगर इसे बंद कर देंगे तो शहर का कचड़ा कहाँ लेकर जायेंगे. इसलिए जल्द ही इसका समाधान होगा. ऐसी ही समस्या अंबरनाथ में थी जिसका समाधान हमने निकाला है, उल्हासनगर की भी समस्या हम निकालेंगे ये मेरा शहर की जनता से वादा है.- कोरोना के संकटकाल में लोगों ने की राजनीति
सांसद श्रीकांत शिंदे ने इस बात पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि, कोरोना के इस संकटकाल में कुछ लोग बिना वजह राजनीति कर रहे थे. अगर वे जनता की सेवा करते तो अच्छा रहता. उन्होंने कहा कि जहां शहर के किसी डॉक्टर ने अपनी अस्पताल नहीं दी ऐसे हालात में डॉक्टर पॉल ने शहर को अपना अस्पताल दिया। इसकी जितनी प्रशंशा की जाये वो कम है.- एमएसईबी के अधिकारी जल्द करेगे लोगो के शिकायतों का समाधान
शहर में लोगो के घर / दफ्तरों में आए बड़े हुए लाइट बिलो के मामले में खासदार शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि मैने एमएसइबी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें शहर की जनता की इस शिकायत के बारे में बताया है , जिसके उत्तर में एमएसईबी के अधिकारियों ने जल्द उल्हासनगर में विभिन्न कैम्प लगाकर लोगो की शिकायत सुनकर उन्हें दूर करने का आश्वासन मुझे दिया है ।- अब नियमित अपने कार्यालय में आऊंगा
जब पत्रकारों ने सांसद श्रीकांत शिंदे से पूछा कि आप काफी दिनों से अपने इस मध्यवर्ती कार्यालय में नहीं आये हैं तो उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैं नहीं आ रहा था लेकिन जब भी शहर के लोगों को मेरी जरुरत महसूस हुई मैं शहर में आया. अब मैं अपने इस मध्यवर्ती कार्यालय में नियमित आता रहूँगा. इस अवसर पर शिवसेना के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, मनपा में गटनेता धनंजय बोडारे, नगरसेवक अरुण आशान समेत शिवसेना के कई पदाधिकारी मौजूद थे.उल्हासनगर में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार , गुरुवार को मिले ६६ नए कोरोना मरीज , एक्टिव मरीज ४३८
उल्हासनगर । उल्हासनगर में एक बार फिर कोरोना की गति में उछाल आया है , गुरुवार को कोरोना के नए ६६ मरीज मिले है , जोकि पिछले कई दिनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है . जिससे कि अब शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या ७९२३ पर जा पहुंची है . आज मिले ६६ मरीजो में उल्हासनगर १ से २ , उल्हासनगर २ से १ , उल्हासनगर ३ से २२ , उल्हासनगर ४ से ९ तथा उल्हासनगर ५ से सर्वाधिक ३३ मामले सामने आए है . उल्हासनगर ५ स्तिथ साईनाथ कॉलोनी से १० पॉजिटिव मरीज मिले है . पिछले २४ घंटो में १ मरीज की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है जिससे कि कुल मृतको की संख्या २३१ हो चुकी है , पिछले २४ घंटो में ३८ मरीज कोरोना से उपचार के बाद स्वस्थ हुए है. ऐसे में कुल स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या ७२५४ हो चुकी है शहर में कोरोना से रिकवरी रेट (९१.५६ % ) है. वही अब शहर में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर ४३८ पर जा पहुंची है.कल्याण-डोंबिवली में गुरुवार को मिले कोरोना के ४०५ मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अबतक कोरोना को कंट्रोल में नहीं किया जा सका है. जबकि आसपास के शहरों में कोरोना के मरीजों की संख्या कम पाई जा रही है। गुरुवार को कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में ४०५ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जबकि बुधवार को ३८४ नए मरीज मिले थे. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २२५ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बात करें कोरोना से मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६५६ हो गयी है. बुधवार को कल्याण पश्चिम में सबसे ज्यादा ११७ मरीज पाए गए हैं। मनपा प्रशासन हर तरह से कोरोना को काबू में करने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अबतक कोरोना कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है। कुल ३००५४ लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ३२८६ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और अबतक २६११२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ६४, कल्याण पश्चिम ११७, डोंबिवली पूर्व १११ , डोंबिवली पश्चिम ४८ , मांडा टिटवाला ४९, मोहना में १३ तथा पिसवली में ०३ मरीज मरीज पाए गए हैं।अंबरनाथ में गुरुवार को मिले कोरोना के ३१ नए मामले , एक्टिव मरीज ३०१
आंकड़ा ५०६८ , स्वस्थ हुए ४५७६ मरीज, रिकवरी रेट ९०.२९ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ३१ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ४४, मंगलवार को ३४ और सोमवार को २० मामले सामने आये थे. इस प्रकार अंबरनाथ में हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.२९ प्रतिशत है. गुरुवार को ३१ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५०६८ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४५७६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३०१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में १९१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १४९६० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं जिनमें ०७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
बदलापुर में फिर बड़ा कोरोना ग्राफ गुरुवार को मिले कोरोना के ८८ पॉजिटिव मरीज
- आंकड़ा ४३३१, स्वस्थ हुए ३९४५ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०८ प्रतिशत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना महामारी थम नहीं रहा है. हर रोज यहां आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ५५, मंगलवार को ५६ और सोमवार को ५५ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार ४३३१ कोरोना बाधितों में से अभी ३१३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ३९४५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.०८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ५० लोग नपा के कवारंटीन में और ४८६२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६२२४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें