BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना के ११ नए मामले, संख्या १०० के पार


२ मासूम बच्चे भी कोरोना की चपेट में 

१६ मरीज ठीक होकर लौटे घर



 उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर जहां २५ अप्रैल तक ६ से ७ कोरोना के मरीज थे वहीं आज ये संख्या १०० पार कर गया है. शनिवार को 11 नए मरीज मिलने से शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या १०३ हो गई है। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने शनिवार शाम एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बीते २४ घंटे के भीतर ११ नए मरीज मिले हैं जिनमें ४ पुरुष, एक ५ साल का बच्चा, ५ महिलाएं और एक ३ साल की बच्ची हैं. इन ११ मरीजों में दोनों मासूम बच्चे समेत ६ मरीज उल्हासनगर-3 के चोपड़ा कोर्ट के पीछे जिस शख्स का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था उसके संपर्क में आए उसके परिवार के सदस्य हैं. जबकि ३ मरीज कैंप ३, खन्ना कंपाउंड, १ मरीज कैंप ४, आदर्श नगर धोबीघाट और २ मरीज कैंप ४, संभाजी चौक परिसर के निवासी हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अबतक कोरोना के १०३ मरीज सामने आये हैं जिनमें ५ की मौत हो चुकी है और १६ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं. आयुक्त देशमुख के अनुसार उल्हासनगर के कोविड-१९ अस्पताल में ४१, राज्य कामगार बीमा योजना अस्पताल, उल्हासनगर में ३८ तथा ठाणे, कल्याण और भिवंडी में १-१ मरीज यानि कुल ८२ मरीजों का उपचार चल रहा है. बता दें कि शुक्रवार शाम तक आयुक्त देशमुख ने विज्ञप्ति में कुल ९३ मरीज बताए थे जो शनिवार शाम तक १०० का आँकड़ा पार करते हुए १०३ पर पहुंच गया है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID