BREAKING NEWS
featured

यूटीए की मांग आयुक्त ने मानी, लोगों को मिलेगी राहत


  • बिल्डिंग मेटेरियल की दुकानें शर्तों के साथ दो दिन खोलने के आदेश 
  • ११ और १२ मई को सुबह ८ से दोपहर २ बजे तक खुलेगी दुकान   
  • ओमी कालानी के मार्गदर्शन में सुमित चक्रवाती, अजित माखीजानी और दीपक छतलानी ने की थी मांग 


उल्हासनगर। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है जिसके चलते सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद है और लोग अपने घरों में हैं. इस बीच अगले महीने से बरसात शुरू होने वाला है और हर साल बरसात से पहले लोग अपने घरों तथा दुकानों का रिपयेरिंग करवाते हैं और छत पर तालपत्री लगाते हैं. लेकिन दुकानें बंद रहने से इस कार्य में समस्या आ रही थी जिससे हजारों लोग परेशान थे. कुछ दिन पहले हार्डवेयर एसोसिएशन एवं अन्य एसोसिएशन समेत कई लोगों ने उल्हासनगर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था उल्हास ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) यूटीए के अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती तथा कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी से इस बाबत अपनी चिंता जताई थी. साथ ही निवेदन किया था कि बहुत दिनों से दुकानें बंद हैं एवं बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम उल्हासनगर में शुरू हुआ है उस से रिलेटेड जो भी सामान है, हार्डवेयर है, लाइट है, स्लाइडिंग, शटर, सीमेंट, स्टील है, इन सामानों की डिलीवरी के लिए मनपा आयुक्त से परमिशन ली जाए. इस अनुरोध पर सुमित चक्रवर्ती, दीपक छतलानी तथा अजित माखीजानी ने टीओके प्रमुख ओमी कालानी से सलाह मशविरा कर उनके मार्गदर्शन में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से इस बाबत बात किया. आयुक्त श्री देशमुख ने उन्हें आश्वासन दिया कि हम बहुत जल्द इसमें कुछ एक्शन लेंगे और रविवार को आयुक्त ने एक आदेश जारी कर सोमवार 11 एवं मंगलवार 12 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोरोना बाधित कंटेन्मेंट क्षेत्र के बाहर की दुकानें बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन रिलेटेड जो भी सामान है हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक, स्लाइडिंग स्टील, सीमेंट सिर्फ होम डिलीवरी, स्पॉट डिलीवरी करने के लिये किसी भी तरह का काउंटर सेल ना करते हुये वह सब 2 दिन के लिए होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है. साथ ही अपने आदेश में आयुक्त ने इस बात का उल्लेख किया है कि, इस कार्यकाल में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन होगा तो ही आगे अनुमति देने पर विचार किया जा सकता है बहरहाल आयुक्त द्वारा यह आदेश देने के बाद आमजनों ने राहत की साँस ली है और इसके लिए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के प्रति आभार प्रकट किया है. इसके साथ ही हार्डवेयर एसोसिएशन और सभी एसोसिएशन के अध्यक्षों तथा आम लोगों ने ओमी कालानी के मार्गदर्शन में सुमित चक्रवाती, अजित माखीजानी और दीपक छतलानी द्वारा या आदेश पारित करवाने को लेकर उनके प्रति आभार जताया है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID