BREAKING NEWS
featured

कोरोना से लड़ाई हेतु शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे डॉक्टर की भूमिका में, किया पुलिसकर्मियों की जांच


पुलिस और पत्रकार के स्वास्थ्य की जांच के लिए आगे आये सांसद श्रीकांत शिंदे 

डॉक्टर श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन, वनरुपी क्लिनिक तथा शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष का चलता फिरता दवाखाना  

ठाणे जिला के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में उपक्रम की शुरुआत  

ठाणे, ठाणे शहर, कलवा, मुंब्रा, कल्याण- डोंबिवली, उल्हासनगर तथा अंबरनाथ में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की शुरुआत मंगलवार से शुरू हुआ. शिवसेना सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन , वनरुपी क्लिनिक तथा शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष के संयुक्त तत्वाधान में ठाणे जिला के पालकमंत्री तथा नगर विकासमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति मंगलवार से इस उपक्रम की शुरुआत हुई. सांसद श्रीकांत शिंदे जो राजनेता के साथ-साथ कुशल डॉक्टर भी हैं, वे डॉक्टर की भूमिका में उतरे और अपनी जिम्मेदारी निभायी. उन्होंने  थर्मल स्कॅनर के माध्यम से ड्युटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की जांच की. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए गए तो उनकी आगे की जांच के लिए लॅबोरेटरीज के कर्मचारी को तत्काल बुलाकर जांच करवाने का उन्होंने निर्देश दिया. मंगलवार सुबह 
ठाणे शहर में नितीन कंपनी सिग्नल पर ड्युटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर इस उपक्रम की शुरुआत की गई. इस चलता-फिरता दवाखाना के माध्यम से दिनभर में २०० पुलिस और पत्रकार के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच की गई. इसमें दो पुलिसकर्मियों को सर्दी और बुखार के लक्षण को देखते हुए उनका कोविड टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे का उपचार शुरू किया जायेगा.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID