BREAKING NEWS
featured

शिवनेरी अस्पताल के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव


धनुषधारी



उल्हासनगर, कहा जाता है कि उल्हासनगर शहर पर संत-महात्माओं का आशीर्वाद है और यहां संतों के दर्जनों दरबार होने से शहरवासियों पर कोई विपदा नहीं आती. ये बात उस वक्त और पुख्ता हुई जब शहर का मशहूर शिवनेरी अस्पताल के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी सामने आई. दरअसल शिवनेरी अस्पताल के सील होने की खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया था. इसकी वजह ये थी कि शहर के बेहतरीन अस्पतालों में शुमार शिवनेरी अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के आने से उक्त अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं कर्मचारियों को कोरोना होने की आशंका होने लगी. हालांकि ऐसी कोई बात नहीं हुई लेकिन उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने एहतियातन अस्पताल को सील करते हुए सभी डॉक्टरों तथा स्टाफ को सेल्फ क्वॉरंटाइन में रहने का आदेश दिया था. बाद में  शिवनेरी अस्पताल के संचालक डॉ प्रभु आहूजा और वहां के अन्य स्टाफ सहित सभी 11 नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा गया जिसका रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. यानि  अब शिवनेरी अस्पताल से कोई खतरा नहीं है और उम्मीद जताई जा रही है कि शिवनेरी अस्पताल एक बार फिर जनता की सेवा में खोल दिया जायेगा. रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी उमनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा दी गई है. साथ ही शहरवासियों से आयुक्त सुधाकर देशमुख ने सोशल डिस्टनसिंग रखने की अपील की है .

क्या था मामला

 3 अप्रैल 2020 के दिन ठाणे से सटे दिवा निवासी एक शख्स शिवनेरी अस्पताल में  इलाज के लिए आया. लेकिन डॉ प्रभु आहूजा ने जब उसकी जांच की और उसका एक्सरे करवाया तो उन्हें कुछ संदेह हुआ और उन्होंने उक्त मरीज को सेन्ट्रल अस्पताल भेज दिया जहां से उसे ठाणे भेजा गया. जब १० अप्रैल को उक्त मरीज का कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उमनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को मिली तो उन्होंने एहतियात बरतते हुए शिवनेरी अस्पताल को सील करने तथा वहां कार्यरत सभी डॉक्टरों, नर्सों एवं कर्मचारियों को सेल्फ क्वॉरंटाइन में रहने का आदेश दिया। क्योंकि संदेह था कि अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी उस मरीज़ के संपर्क में आये होंगे। वहीं मनपा आयुक्त ने अस्पताल प्रशासन से जानकारी मांगी थी कि मरीज़ के संपर्क में आये डॉक्टर और कर्मचारियों की सूची दी जाए ताकि उमनपा आरोग्य विभाग द्वारा जांच करके हाई रिस्क- लो रिस्क विभाग करके स्वाब के नमुने सेंट्रल अस्पताल में जांच करके डॉक्टर और कर्मचारियों का अलगिकरण किया जाये। इन सब प्रक्रिया के बाद अब खबर ये है कि शिवनेरी अस्पताल के सभी डॉक्टरों और स्टाफ़ की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. इस खबर से शहरवासियों की भी चिंता अब समाप्त हो गई है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID