धनुषधारी
मुंबई, ठाणे, डोंबिवली और कल्याण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में ये महामारी ना आये इसके लिए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख हर संभव प्रयास कर रहे हैं. चाहे साफ-सफाई हो या जंतु कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव या फिर अन्य उपाय योजना, आयुक्त श्री देशमुख पूरी शिद्दत से इस महामारी को शहर में नहीं घुसने देने के प्रति कटिबद्ध नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने उल्हासनगर की सीमा को सील करने का आदेश जारी किया है ताकि उल्हासनगर में अन्य शहरों के लोगों का आवागमन टाला जा सके. खासकर कल्याण या डोंबिवली क्षेत्र के लोग उल्हासनगर में ना आएं या इस शहर के लोग उक्त शहरों में ना जाएँ. आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा जारी आदेश के अनुसार शनिवार सुबह ५ बजे से अगले आदेश तक के लिए उल्हासनगर मनपा क्षेत्र की सीमा को सील किया जा रहा है. हालाँकि अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों तथा पत्रकारों के लिए पाबन्दी नहीं है. वे अपना पहचान पत्र दिखाकर आ-जा सकते हैं.
....................................................................................
सीएचएम कॉलेज परिसर में दो दर्जन से अधिक कौओं की मौत
खाना-पानी के अभाव में दम तोड़ रहे बेजुबान पक्षीउल्हासनगर, लॉक डाउन के चलते आम इंसान तो परेशान है ही बेजुबान जानवर भी परेशान है. खासकर पक्षियों का बुरा हाल है और खाना-पानी के अभाव में वे दम तोड़ रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है उल्हासनगर के मशहूर सीएचएम कॉलेज परिसर में जहां दो दर्जन से अधिक कौओं की मौत हो गई है. कॉलेज के सुरक्षा रक्षकों का कहना है कि कॉलेज परिसर में हर रोज ४ से ५ कौओं की मौत हो रही है. आपको बता दें कि सीएचएम कॉलेज परिसर में बड़े-बड़े और वर्षों पुराने घने वृक्ष हैं जिसके चलते यहां अनेक प्रजाति के पक्षियों का बसेरा है. इन दिनों कोरोना के चलते लॉक डाउन है और लोग घरों में बंद हैं. जिसके चलते पक्षियों को खाना-पानी के लाले पड़ गए हैं. वहीं भीषण गर्मी ने भी इनका बुरा हाल कर रखा है. यही वजह है कि बेजुबान पक्षी दम तोड़ रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें