BREAKING NEWS
featured

समाजसेवियों के प्रयासों से भूखे-प्यासे जानवरों-पक्षियों को मिलने लगा दाना-पानी


अमन टॉकीज के मालिक प्रकाश मोरयानी की हो रही सराहना 


उल्हासनगर, लॉक डाउन के चलते बेजुबान जानवरों-पक्षियों को दाना-पानी मिलना बंद हो गया है जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो चली है. यहां तक कि कई बेजुबानों की मौत तक हो रही है. शुक्रवार को इस संदर्भ में समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी शशिकांत दायमा ने सोशल मीडिआ फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर ये बताया था कि सीमा रिसोर्ट में एक शख्स जानवरों-पक्षियों को बूंदी-सेव, बिस्किट आदि खिलाते थे लेकिन लॉक डाउन के चलते अब उन बेजुबानों को दाना-पानी मिलना बंद हो गया है, हर रोज जानवर-पक्षी उनके इंतजार में भूखे-प्यासे रहते हैं. श्री दायमा की पोस्ट पढ़कर दैनिक धनुषधारी के संपादक टोनी लालवानी ने दायमा को फोन कर बताया कि वो शख्स और कोई नहीं अमन टॉकीज के मालिक प्रकाश मोरयानी हैं जो करीब २० वर्षों से बेजुबान जानवरो-पक्षियों को दाना-पानी दे रहे हैं. जिसके बाद टोनी लालवानी, शशिकांत दायमा तथा सरिता खानचंदानी ने प्रकाश मोरयानी से फोन पर बात की और आख़िरकार श्री मोरयानी ने जानवरों तथा पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए सीमा रिसोर्ट जाने की रजामंदी दिखाई. इसके बाद समाजसेविका सरिता खानचंदानी ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर प्रकाश मोरयानी को पास बनवा दिया और शनिवार को टोनी लालवानी, शशिकांत दायमा सरिता खानचंदानी तथा अनुष्का शर्मा को साथ लेकर प्रकाश मोरयानी सीमा रिसोर्ट गए और वहां बेजुबान जानवरों तथा पक्षियों को दाना-पानी दिया. बहरहाल दैनिक धनुषधारी द्वारा इस खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद अमन टॉकीज के मालिक प्रकाश मोरयानी की हर तरफ सराहना हो रही है और लोगों को ये आश्चर्य भी हो रहा है कि बीते २० वर्षों से श्री मोरयानी कैसे हर रोज बेजुबान जानवरों तथा पक्षियों को दाना-पानी दिया करते थे और ये बात चंद लोगों को छोड़ किसी को पता भी नहीं था.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID