BREAKING NEWS
featured

३ मई तक उल्हासनगर में नहीं खुलेगी दुकानें- आयुक्त



उल्हासनगर। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर के लाखों छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत दी है. गृह मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार देर रात जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक शनिवार से आवश्यक वस्तुओं के साथ ही गैर-जरूरी सामान की दुकान भी खोली जा सकेंगी. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा. यह छूट संक्रमण के अति प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट इलाकों) में नहीं दी गई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा शनिवार 25 अप्रैल को परिपत्रक प्रकाशित कर उल्हासनगर के फैन विक्रेता और सभी बाजार के व्यापारियों को सूचित किया है कि ठाणे जिले के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के निर्देशानुसार उल्हासनगर शहर को कन्टोन्मेंट ज़ोन निश्चित किया गया है, 3 मई 2020 तक का लॉकडाउन निश्चित है, इसलिये उल्हासनगर के बाज़ार व्यापारियों द्वारा खोले जाने की मांग को अस्विकार किया जाता है. यानि उल्हासनगर में फ़िलहाल बाजार या दुकानें नहीं खुलेगी. आपको बता दें कि लॉकडाउन अभी 3 मई तक चलेगा। कोरोना हॉटस्पॉलट और कंटेनमेंट जोन में स्थित दुकानों को अभी खोलने की छूट नहीं मिली है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सामान वाले दुकानों को ही खोलने की इजाजत है,  इसमें राशन, सब्जी और फल की दुकानें शामिल हैं।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID