BREAKING NEWS
featured

किरायेदार ने घर मालिक के खिलाफ दर्ज करवाया मामला


- महाराष्ट्र में शायद ये पहला मामला 

- उल्हासनगर सहित राज्यभर में मकान मालिक असमंज में



उल्हासनगर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है. इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने घर मालिकों को आदेश जारी किया है कि अगले तीन महीने तक वे अपने किरायेदारों से भाड़ा नहीं मांगे और इस दौरान घर खाली ना करवाएं। मुंबई से सटे उल्हासनगर में इस बाबत पहला मामला सामने आया जब एक किरायेदार ने अपने घर मालिक के खिलाफ पुलिस थाना में भाड़ा मांगने की शिकाय दर्ज करवाया। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर ४, जोशी पाड़ा, मनेरा गांव निवासी बाला उर्फ़ ज्ञानेश्वर सखाराम जोशी (१९) के रूम में गणेश रघुनाथ खैरनार (२०) नाम का युवक भाड़े पर रहता है. बाला अपने रूम का किराया खैरनार से मांग रहा था. लॉक डाउन के चलते किराया नहीं दे पा रहा खैरनार ने इसकी शिकायत विट्ठलवाड़ी पुलिस से की. पुलिस ने एनसी दर्ज किया था. उधर बाला जब लगातार किराया देने की मांग करने लगा तब विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना के पुलिस नायक अजित पुंडलिक सालुंखे की शिकायत पर घर मालिक बाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. बहरहाल सरकारी आदेश आने के बाद समूचे राज्य में शायद यह पहला मामला होगा जब किसी किरायेदार ने अपने घर मालिक के खिलाफ भाड़ा मांगने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाया होगा.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID