BREAKING NEWS
featured

नागरिकों को लॉक डाउन का पालन करने की आवश्यकता- एकनाथ शिंदे


उल्हासनगर मनपा कर रही अच्छा कार्य- पालकमंत्री

 पालकमंत्री ने लिया कोरोना की उपाय योजना का जायजा



 उल्हासनगर, उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर उमनपा प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपाय योजना का जायजा लेने गुरुवार दोपहर ठाणे जिले के पालकमंत्री और नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे उल्हासनगर मनपा मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आयुक्त सुधाकर देशमुख तथा संबंधित अधिकारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे उपाय योजना पर चर्चा की और अबतक किये गए उपाय योजना का जायजा लिया. बाद में एक समाचार चैनल से बातचीत में एकनाथ शिंदे ने उमनपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में किये जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज उल्हासनगर में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. उल्हासनगर मनपा प्रशासन बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है. मनपा ने कोविड-१९ अस्पताल तैयार किया है. श्री शिंदे ने आगे कहा कि कोरोना को भगाने के लिए सभी लोगों को लॉक डाउन का पालन करना जरुरी है. क्योंकि ये नहीं दिखने वाला संकट है और ये जो शत्रु है वो नहीं दिखने वाला शत्रु है, बल्कि ये जान लेने वाला शत्रु है. इसलिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और लोगों को भी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने की जरुरत है. आज जरुरत है सभी लोग अपने घरों में रहें और शासन प्रशासन को सहयोग देते हुए अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें. राज्य सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समय समय पर उचित निर्णय ले रहे हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID