BREAKING NEWS
featured

निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में शामिल उल्हासनगर के व्यक्तिओं की तलाश


धनुषधारी

उल्हासनगर। मार्च 2020 में दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए इस्लामिक धार्मिक आयोजन तब्लीगी जमात मरकज में हिस्सा लेने वालों की तलाश महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में जारी है साथ ही इन्हें क्वारंटाइन करने का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि आयोजन में हिस्सा लेने वाले 250 लोगो में से 24 लोग कोविड19 से बाधित हुये और 8 की मौत हुई. सम्मेलन में बाधित हुये प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लोगों के उल्हासनगर में आने की आशंका को देखते हुये उन्हें तलाश करने का कार्य उल्हासनगर मनपा द्वारा शुरू है. 


उल्हासनगर के सभी नागरिको से मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने आवाहन किया है कि, जो लोग उक्त सम्मेलन में हिस्सा लेने गये थे, वो लोग उमनपा के कॉलसेंटर हेल्पलाइन नम्बर पर अपनी जानकारी दें, ताकि समय रहते इलाज और उपाय योजना करते हुये इस संक्रमण की बीमारी रोका जा सके.कोविड19 से बाधित व्यक्ति के साथ ही, जिन लोगों को ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो वो भी कॉलसेंटर पर जानकारी दे सकते हैं. आपत्ति व्यवस्थापन क्रमांक ०२५१२७२०१४३, 2720149 और टोल फ्री क्रमांक १८००२३३११०१ है. आयुक्त ने कहा है कि जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. प्रभाग क्रमांक 1 से 4 के सहायक आयुक्त, प्रभाग अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने कॉलसेंटर या अन्य प्रकार से माध्यमों द्वारा जानकारी हासिल करके उक्त व्यक्तियों की खोज करनी होगी, कोई भी अगर जानकारी छिपाता है तो प्रभाग अधिकारी या पुलिस अधिकारी कार्यवाही करते हुये, जानकारी ना देने वाले व्यक्ति, सम्मेलन में शामिल हुये व्यक्ति को छिपाकर रखने वाले व्यक्ति या जानकारी को दबाकर रोग फैलाने में मददगार साबित होने वाले व्यक्तियों पर भारतीय दंड संहिता आईपीसी धारा 188 के तहत कार्यवाही कर सकते हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID