BREAKING NEWS
featured

उमनपा आयुक्त के कुशल नेतृत्व में सकुशल हैं उल्हासनगरवासी


कोरोना से लड़ने हेतु उमनपा कर रही हर संभव कोशिश

प्रशासन को सहयोग देना आमजनों का कर्तव्य- आयुक्त 

उल्हासनगर, (संतोष झा)। इन दिनों कोरोना वायरस के कारण चारों ओर कोहराम मचा है लेकिन अबतक सुखद बात यह है कि उल्हासनगर में कोरोना को रोक पाने में मनपा प्रशासन पूरी तरह से सफल है. खासकर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के कुशल नेतृत्व में उल्हासनगरवासी खुद को सकुशल महसूस कर रहे हैं. इसकी वजह बिलकुल जायज भी है कि पड़ोस के शहर कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के दो दर्जन से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं और अंबरनाथ में सोमवार को एक मरीज की मौत की खबर सामने आ चुकी है. आज उल्हासनगर में कोरोना से निपटने के लिए उमनपा प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. नतीजतन उल्हासनगर जैसे सघन जनसंख्या वाले एवं आए दिन विदेशी उड़ान भरने वाले व्यापारियों के शहर में एक भी रोगी नहीं मिला है.

आयुक्त श्री देशमुख भी कहते हैं कि यहां के लोग प्रशासन को पूरी तरह से मदद कर रहे हैं लेकिन चंद लोगों की हरकतों के चलते प्रशासन को परेशानी भी होती है. गौरतलब हो कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए २१ दिनों का लॉक डाउन है. मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे बंद का कड़ाई से पालन करें और अपने घरों से बाहर न निकलें. इस संवाददाता से फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि, शासन-प्रशासन जो उपाय योजना कर रही है वो आमजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर रही है. इसलिए आमजनों का भी ये कर्तव्य बनता है कि वे शासन-प्रशासन को हर संभव सहयोग करें ताकि इस कोरोना वायरस को अपने उल्हासनगर में रोकने और समाप्त करने में प्रशासन को मदद मिल सके. बताते चलें कि आज उल्हासनगर में कोरोना के मामले को रोकने में उमनपा प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिसका नतीजा ये है कि शहर में कोरोना से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं है. इस बीच मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने उल्हासनगर शहर में शाम व रात के दौरान शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सब्जी व फल विक्रेताओं को सुबह 5 से शाम 5 बजे तक ही अपना कारोबार करने का आदेश जारी किया है. किराना, मेडिकल व अत्यावश्यक सेवा प्रदान करने वाले दुकानदारों को रात 11 बजे तक की अनुमति प्रदान की गई है. बहरहाल पड़ोस के शहर कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में, यह बीमारी उल्हासनगर में न फैले, इसलिए मनपा और पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. निजी दुपिहया वाहनों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. फिर भी, लोग घरों से बाहर बिना कारण निकल रहे हैं, ऐसे लोगों पर हर रोज पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. आयुक्त देशमुख लगातार शहरवासियों से अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, यह आपकी ही सुरक्षा के लिए है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID