BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर के सरकारी प्रसूति अस्पताल को कोविड-१९ हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय


उल्हासनगर. उल्हासनगर में कोरोना का इलाज के लिए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने उल्हासनगर ४ स्थित सरकारी प्रसूति अस्पताल में कोविड-१९ हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लेते हुए इस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है. वहीं सरकारी प्रसूति अस्पताल को फ़िलहाल मध्यवर्ती अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस संदर्भ में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख का कहना है कि फिलहाल उल्हासनगर में एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं. लेकिन पिछले दो तीन दिनों से मुंबई-ठाणे में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.अगल-बगल के शहरों में कोरोना के मरीजों को देखते हुए हम पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे हैं. हमने कोरोना के उपचार के लिए उल्हासनगर -४ स्थित सरकारी प्रसूति अस्पताल को कोविड-१९ हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा की कोई भी कोरोना से अगर प्रभावित होता है तो तत्काल उसे उपचार के लिए इस अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां कोरोना का टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया है. साथ ही हमारे पास दो वेंटिलेटर है और तीन वेंटिलेटर हमने निजी अस्पताल से ले लिया है. आयुक्त श्री देशमुख ने कहा कि हमारी प्राथमिकता शहरवासियों को कोरोना से बचाये रखना है इसके लिए लोगों को भी शासन-प्रशासन को सहयोग करना आवश्यक है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID