BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में जरूरतमंदों की हर संभव मदद में जुटी है एनसीपी



  • जब भारत में कोरोना ने दी दस्तक तभी सक्रिय हो गए भारत गंगोत्री 
  • संत थाहिरिया सिंग साहेब दरबार के संत जस्सू भाई और टिल्लू भाई ने दिया आशीर्वाद  




उल्हासनगर, कोरोना वायरस को लेकर समूचा विश्व खौफजदा है. भारत में भी बड़ी तेजी से ये महामारी फ़ैल रही है. खासकर महाराष्ट्र की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) लगातार ये प्रयास कर रही है कि शहर में ये महामारी ना आये. इसके बचाव के लिए लोगों को जागरूक तो कर ही रही है साथ ही मास्क भी बाँट रही है. आपको शायद ये मालूम नहीं होगा कि जब भारत में कोरोना ने दस्तक दी थी तभी उल्हासनगर में एनसीपी के प्रदेश सचिव और मनपा में पार्टी के गटनेता भारत राजवानी (गंगोत्री) के नेतृत्व में एनसीपी के नगरसेवक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा इस महामारी से लड़ने, लोगों को जागरूक करने और उन्हें मास्क देने का काम शुरू किया गया था. इस बीच जब कोरोना ने कहर बरपाना शुरू किया और देशभर में लॉक डाउन लागु किया गया तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी, एनसीपी के प्रदेश सचिव और मनपा में पार्टी के गटनेता भारत राजवानी (गंगोत्री) तथा पार्टी के नगरसेवक, कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी लॉक डाउन के चलते असंगठित क्षेत्र के मजदूरों तथा गरीबों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लगातार उन्हें हर रोज भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. श्री राजवानी कहते हैं कि हर रोज १५०० से अधिक जरुरतमंदों को एनसीपी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.


 इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. श्री राजवानी ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन ही एक मात्र उपाय है इसलिए लोग अपने घरों में रहें और बिना कारण सड़कों पर ना जायें. आपको बता दें कि जब भारत में कोरोना ने दस्तक दी थी तब उल्हासनगर में सबसे पहले एनसीपी द्वारा यहां के लोगों को जागरूक करने का काम किया गया था. जिला अध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी तथा एनसीपी के प्रदेश सचिव और मनपा में पार्टी के गटनेता भारत राजवानी (गंगोत्री) के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर लोगों से इस महामारी से बचाव करने तथा लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर बाँटने का काम किया गया था. उसके बाद से लगातार शहर में गंगोत्री तथा सोनिया धामी के मार्गदर्शन में पार्टी के नगरसेवकों और पदाधिकारियों द्वारा कोरोना से लोगों को बचाने तथा जरूरतमंदों को हर संभव मदद तथा भोजन देने की एक ईमानदार कोशिश की जा रही है. श्री गंगोत्री ने बताया कि शुक्रवार को दुनिया के दर्जनों देशों सहित संपूर्ण भारत में अपनी पहचान रखने वाली धन गुरुनानक डेरा संत थाहिरिया सिंग साहेब दरबार उल्हासनगर के संत भाई जसकिरत सिंग उर्फ़ जस्सू भाई साहेब और त्रिलोचन सिंग उर्फ़ टिल्लू भाई साहेब उल्हासनगर ५ स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मध्यवर्ती ऑफिस में पधारे और भाईसाहब ने अपने शुभ हाथों से लंगर की अरदास की जो पिछले एक महीने से लॉक डाउन की वजह से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की सेवा चालू है. चूँकि आज टिल्लू भाई साहेब का शुभ जन्मदिन है इसलिए इस अवसर पर एनसीपी की ओर से हमने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID