BREAKING NEWS
featured

लॉक डाउन के दौरान शाम को थोड़ी देर खोली जाए शराब की दुकानें'- ऋषि कपूर



मुंबई। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लागू हुए लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. जिसके चलते  हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है जिसमें बॉलीवुड सितारे भी हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन, इस दौरान ऋषि कपूर ने ऐसे कई ट्वीट किए जिन्हें लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल  ऋषि कपूर ने ट्वीट कर सभी राज्यों की सरकार से शराब की दुकानें खोलने की अपील की है, जिसके बाद लोग उनके इस ट्वीट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. ऋषि कपूर ने ट्वीट में लिखा है, 'सभी राज्यों की सरकार को शाम के समय शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए. मुझे गलत मत समझिए, लॉकडाउन के चलते इंसान घर पर बैठकर डिप्रेशन में जीने को मजबूर है. इस दौर में काम कर रहे डॉक्टर- पुलिसवालों को भी तनाव से मुक्ति चाहिए. वैसे भी ब्लैक में तो हर जगह शराब बेची ही जा रही है.' हालाँकि जानकार ऋषि कपूर के इस सलाह को सही ठहरा रहे हैं. लोगों का भी मानना है कि कुछ घंटे के लिए शराब की दुकानें खुली रहने से जिन्हें पीने की आदत है उन्हें डिप्रेशन का शिकार नहीं होना पड़ेगा और दुकानदारों ने जो भारी भरकम राशि टैक्स के रूप में सरकार की तिजोरी में जमा की है उसकी भी भरपाई हो सकेगी।



« PREV
NEXT »

2 टिप्‍पणियां

  1. अभीभी , टीव्ही पर ऊल्हासनगर का एक मरीज दिखा रहे है और शहरवासी समझ नही पा रहे है ईसलिथे ऊन चॅनल वालोंको यह बताना जरूरी है के हमारे शहर का याने ऊल्हासनगर का मरीज पुरी तरह से ठीक है और हो सके तो ऊसकी विडीयो व्हायरल करे

    जवाब देंहटाएं
  2. Every District Collector should get the information of travelers like their address ,mobile numbers etc who travelled in last last 2 months from Railway Dept as well as from traveling agencies

    जवाब देंहटाएं

Facebook Comments APPID