BREAKING NEWS
featured

लोगों की मदद के लिए यूटीए और टीओके कृतसंकल्प- अजित माखिजानी


उल्हासनगर, कोरोना वायरस को लेकर उल्हासनगर वासियों को किसी प्रकार की तकलीफों का सामना ना करना पड़े इसके लिए उल्हास ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) तथा टीम ओमी कालानी (टीओके) शहर के यूथ ऑयकन ओमी कालानी के मार्गदर्शन और उनके दिशा-निर्देश के तहत दिन-रात काम कर रही है. यह कहना है टीओके के सक्रिय पदाधिकारी तथा भावी नगरसेवक अजित माखीजानी का. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले और 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन का पालन करें। आपको बता दें कि टीओके प्रमुख ओमी कालानी के मार्गदर्शन में अजित माखिजानी तथा पंकज तिलोकानी द्वारा शहर के गरीबों के बीच खाने-पीने का सामान आदि का वितरण करवाया जा  रहा है. गुरुवार को हिराघाट के पंचशील नगर में सैकड़ों गोर गरीबों को राहत देते हुए टीओके द्वारा खाने-पीने का सामान दिया गया. युवा नेता अजित माखिजानी ने कहा कि टीओके व यूटीए की टीम हर स्तर पर शहरवासियों की मदद के लिए कृतसंकल्प है ।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID