BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर वासियों की सेवा ही कालानी परिवार का धर्म- ओमी कालानी


लोगों की सुरक्षा हेतु टीओके करवा रही सैनेटाइजिंग

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने और शहरवासियों को इस महामारी से बचाने के लिए टीम ओमी कालानी (टीओके) शुरुआत से ही प्रयत्नशील है। पहले हमने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैयार की और अब शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीओके ने शहर भर के घरों में मुफ्त सैनेटाइजिंग का काम करने की जिम्मेदारी उठाई है। इस संदर्भ टीओके प्रमुख ओमी पप्पू कालानी कहते हैं कि   मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि कोरोना की बीमारी के चलते मुंबई व ठाणे की तरह उल्हासनगर में सैनेटाइजिंग कराई जाए लेकिन यहां पर किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण हमने कंपनी की मदद से टीओके की एक विशेष टीम बनाई जिसमें करीब 30 लोग इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। ओमी ने कहा कि टीओके हेल्पलाईन नंबर 9822270000 पर एक ही दिन में सैकड़ों फोन सैनेटाइजिंग के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक सैनेटाइजिंग व फौगिंग का कार्य और बुकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सेवा ही कालानी परिवार का धर्म है और हम अपना धर्म बखूबी निभा रहे हैं ।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID