BREAKING NEWS
featured

महशूर यूट्यूब क्रिएटर आशीष चंचलानी ने पी.एम रिलीफ फंड में दिए 3 लाख रुपये



उल्हासनगर। जाने-माने यूट्यूब फेम और उल्हासनगर के निवासी आशीष चंचलानी ने कोरोना महामारी की रोकथाम और प्रभावितों की मदद करने के उद्देश्य से  प्रधाननमंत्री रिलीफ फंड में अपनी तरफ से 3 लाख रुपए देने की घोषणा की है। ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा " मेरे प्रिय दोस्तो, आज विश्व भर में चल रही कोरोना महामारी के कारण भारत के लोगों को तथा मजदूरों को हमारी जरूरत है. ऐसे में मैने पी.एम रिलीफ फंड में 3 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है और साथ ही मैं आप लोगों से भी यही अनुरोध करूँगा की आप भी आगे आए और अपनी तरफ से जो हो सके वह जरूर मदद कीजिये."
ज्ञात हो कि आशीष के पिता अनिल चंचलानी उल्हासनगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं तथा उल्हासनगर में कई सिनेमाघरों के मालिक हैं. आशीष चंचलानी के दादा स्वर्गीय आसंदास चंचलानी उल्हासनगर में नगरसेवक रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने उल्हासनगर में कई विकास कार्य करवाये है. ऐसे में उनकी तीसरी पीढ़ी आशीष भी अपने दादाजी के नक्शे कदमो पर चलकर समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने में लगे हैं।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID