भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे ने किया आतकोली चौक एवं आंगनवाड़ी का उद्घाटन
भिवंडी (नि.स.)। भिवंडी तालुका के पड़घा के निकट आतकोली स्थित उद्योगपति स्व. मारुती सेठ भोईर चौक एवं आंगनवाड़ी का उद्घाटन किया गया। ग्रुप ग्राम पंचायत भादाणे अंतर्गत आतकोली गाव के प्रवेश द्वार पर चौक पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति व विद्यमान सदस्य प्रकाश भोईर, उपसरपंच प्रदीप भोईर के प्रयत्नों से नांगरधारी किसानों की प्रतीकृति पुतला स्थापित किया गया है. इनके सुशोभीकरण करने के साथ ही स्व. मारुतीशेठ शंकर भोईर चौक का नामकरण किया गया है। इस चौक का उद्घाटन विधायक शांताराम मोरे व जिला परिषद निधि से निर्मित किया गया राऊतपाडा आतकोली अंगणवाडी का उद्घाटन जिला परिषद आरोग्य व बांधकाम की पूर्व सभापति व विद्यमान सदस्या वैशाली विष्णू चंदे के हस्तों किया गया है।
उक्त अवसर पर पुलिस पाटील कांचन राऊत, ग्रामपंचायत सदस्या भालेकर, विकास थेटे, कुणबी सेना तालुका अध्यक्ष भगवान सांबरे, उद्योजक सुभाष कथोरे, अजय पाटील, दिनेश भोईर, संदीप भोईर, पूर्व सरपंच रविंद्र भोईर, हरेश राऊत, विजय भोईर, उल्हास भोईर, योगेश भोईर, भगवान राऊत, राजाराम शेलार, अंनता राऊत आदि मान्यवर उपस्थित थे। जग भर में नाम रोशन करने वाले किसानों को सभी अच्छी निगाह से देख रहे हैं इसलिए इस चौक पर अपना बैलजोडी सहित नांगरधारी किसानों की प्रतीकृति पुतला स्थापित किया है जिससे नागरिक, शालेय विद्यार्थियो के मन में किसानों के प्रति निश्चित रूप से आदर निर्माण होगा इस प्रकार का मनोगत विधायक शांताराम मोरे ने व्यक्त किया है। उक्त अवसर पर भोईर परिवार की विशेष रूप से प्रशंसा की तथा शहीद होने वाले जवानों को उपस्थित मान्यवरों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई है, इस अवसर पर आतकोली के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन गणेश गायकवाड ने किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें