BREAKING NEWS
featured

सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से प्रस्तावित चिखलोली रेलवे स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू


- विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने लिया जायजा 


अंबरनाथ. मध्य रेलवे के कल्याण-कर्जत रेलखंड पर अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशन  के बीच लंबे अरसे से चिखलोली रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की जा रही थी. कल्याण संसदीय क्षेत्र के शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने  चिखलोली रेलवे स्टेशन के लिए
रेल प्रशासन से लगातार पत्र व्यवहार किया जिसके बाद रेलवे ने स्टेशन बनाने की मंजूरी दी. अब चिखलोली रेलवे स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सुरू हुई है. बुधवार को अंबररनाथ विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने अंबरनाथ के तहसीलदार जयराज देशमुख तथा रेलवे के उप मुख्य अभियंता श्री.एम.जी. कटके के साथ प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के जगह का मुआयना किया. इस दौरान भूमिअभिलेख उपअधीक्षक मीना पांढरे, विकास अडांगले, शिवसेना शाखा प्रमुख रामदास मोहपे, युवासेना तालुका अधिकारी शैलेश भोईर, स्थानीय ग्रामनिवासी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने बताया कि प्रस्तावित चिखलोली रेलवे स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

ADVERTISEMENT





Click here to buy all the Accesories You Need For Your Mobile , Laptop And Computer



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID