उल्हासनगर में मिले कोरोना के १२ पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट ९३.१६ प्रतिशत
- आंकड़ा ७६१९, अबतक स्वस्थ हुए ७०९१ मरीज, एक्टिव मरीज ३३३
उल्हासनगर। इन दिनों सादगी भरे माहौल में गणेशोत्सव चल रहा है. भक्तों के बीच अपने प्रिय बाप्पा का भव्य स्वागत और पूजा अर्चना करने को लेकर निराशा है लेकिन इस बात से हर कोई खुश है कि बाप्पा के आगमन से उल्हासनगर में कोरोना महामारी जो पिछले महीने तक विकराल रूप धारण करती जा रही थी वो अब समाप्ति की ओर है. जी हाँ, उल्हासनगर में मंगलवार को कोरोना के १२ मामले सामने आये हैं जबकि सोमवार को १४, रविवार को १९, शनिवार को ३०, शुक्रवार को ३५ और गुरुवार को ३४ मरीज मिले थे. विगत तीन दिनों के आंकड़ों को देखकर अब लगने लगा है कि मनपा प्रशासन यहाँ कोरोना को कंट्रोल में कर रही है. लेकिन अभी भी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरुरत है और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना है. इस बीच मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान १२ नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७६१९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७०९१ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ३३३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार रिकवरी रेट ९३.१६ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना के चलते अबतक २१७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो १२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ३ मरीज तथा कैंप चार से मिले कुल ६ तथा कैंप ५ से मिले कुल २ मरीज.कल्याण-डोंबिवली में कम हुआ कोरोना, मिले १०१ पॉजिटव मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में गणपति उत्सव के साथ ही कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता जा रहा है. जिससे लोग अब कहने लगे हैं कि इस शहर पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की दया दृष्टि पड़ रही है. जिस प्रकार से कोरोना का तांडव कम हुआ है उससे ये लग रहा है कि जल्द ही कल्याण- डोंबिवली शहर कोरोना महामारी से मुक्त हो जाएगा। मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के भीतर १०१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २६९१८ हो गई है. इनमें ३१२४ मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के भीतर ८ मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर ५७३ हो गयी है. मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ३०, डोंबिवली पूर्व में २८, डोंबिवली पश्चिम में १४, मांडा टिटवाला में ५, पिसवाली में ७ तथा मोहना में ४ नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं पिछले २४ घंटे के भीतर १२६ मरीजों को विभिन्न अस्पतालों तथा कोरंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार अबतक २३२२१ मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है.अंबरनाथ में कम हो रहा कोरोना का कहर, मिले २० पॉजिटव केस, एक्टिव मरीज २२९
आंकड़ा ४७३३, स्वस्थ हुए ४३२४ मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी को काबू करने में नपा प्रशासन अब सफल होने लगी है. साथ ही बेहतर उपचार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो रही है और पहले जो ५० से अधिक पॉजिटिव मामले आते थे उसमें भी भारी कमी देखी जा रही है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के २० पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद अबतक ४७३३ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४३२४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २२९ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि सोमवार तक २५२ एक्टिव मरीज थे. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १८० मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि अब तक १२४०६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं जिनमें २३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.बदलापुर में घट रहे एक्टिव मरीज, मिले ३१ पॉजिटिव मरीज, रिकवरी रेट ९३.३५ प्रतिशत
आंकड़ा ३८६७, स्वस्थ हुए ३६१० मरीज, एक्टिव मरीज १९०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बेहतर उपचार से घट रही है वहीं कोरोना का कहर भी कम होता जा रहा है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ३८६७ कोरोना बाधितों में से अभी १९० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं सोमवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या २२८ थी. उधर उपचार के पश्चात अबतक ३६१० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९३.३५ है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ६७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १३० लोग नपा के कवारंटीन में और ५६०४ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ५६९१ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें