उल्हासनगर में मिले कोरोना के २० पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट ९२.४८ प्रतिशत
आंकड़ा ७६८८, अबतक स्वस्थ हुए ७११० मरीज, एक्टिव मरीज ३५६
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण से अबतक ७६८८ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ७११० लोग उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अबतक २२२ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उधर मनपा प्रशासन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. खासकर बेहतर उपचार होने से यहां रिकवरी रेट ९२.४८ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान २० नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७६८८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७११० तक पहुंच गई है. अभी ३५६ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २२२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ११ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ३ मरीज तथा कैंप ५ से मिले कुल ४ मरीज.महिला के घर में ९ लोगों ने मचाया उत्पात, कर ली ६० हजार की लूटपाट
उल्हासनगर। एक ४० वर्षीय महिला ने ९ लोगों के खिलाफ उनके घर में जबरन घुसकर उत्पात मचाने और ६० हजार लूटने की शिकायत विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना में दर्ज करवाया है. हालांकि मामला ८ अगस्त की रात का है लेकिन महिला ने ये मामला कल दर्ज करवाया है. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर ४, महात्मा फुले नगर में रहने वाली ४० वर्षीय लता अमृत ढीवड़े ने शंकर गवाने, मानिक सावंत, नितिन जाधव, विष्णु गवाने, चन्दन सिंह, संतोष कांबले, संजय सरकटे, रमेश नवगिरे तथा दीपकर त्रिभुवन के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि ८ अगस्त की रात करीब साढ़े दस बजे सभी ९ लोग जबरन उनके घर में घुस गए और उनके बेटे के साथ गली गलोच करते हुए उसे पीटने लगे. बीच बचाव करने जब वो गई तो उनलोगों ने मिलकर उन्हें भी लोहे की रॉड और लत-घूंसों से पीट कर घायल कर दिया और ३० हजार रूपये का मंगलसूत्र तथा ३० हजार रुपया नकद छीनकर भाग गए. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.डी. राजपूत कर रहे हैं.अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५२ पॉजिटव मरीज, एक्टिव मरीज २९४
- आंकड़ा ४८६२, स्वस्थ हुए ४३८६ मरीज
अंबरनाथ। शुक्रवार को अंबरनाथ शहर में कोरोना के ५२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरूवार को ४४ मामले सामने आये थे. इस प्रकार एक बार फिर चार दिनों से जो आंकड़े बढ़ रहे हैं उससे ये लगने लगा है कि अबतक कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ५२ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके अबतक कोरोना से ४८६२ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४३८६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २९४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १८२ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १३४४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं जिनमें २१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.कल्याण डोंबिवली में शुक्रवार को मिले कोरोना के 244 मरीज
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को 244 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। टाटा आमंत्रा , शास्त्री नगर , आर आर अस्पताल, होलीक्रॉस अस्पताल तथा होम आइसोलेसन के 391 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं 9 लोगों की मौत भी हुई है। आज डोंबिवली पूर्व में सबसे ज्यादा मरीज 77 पाए गए हैं। प्रशासन हर तरह से कोरोना को काबू में करने की कोशिश में लगा हुआ है।कुल 27928 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे 3187 लोगों का अब भी उपचार चल रहा है 24140 ठीक हो चुके हैं तथा 601 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। क्षेत्र के अनुसार पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है : कल्याण पूर्व 45, कल्याण पश्चिम 74, डोंबिवली पूर्व 77, डोंबिवली पश्चिम 24, मांडा टिटवाला 20 तथा मोहना में ४ मरीज पाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें