रिपोर्टर - संजय राजगुरु
काकोले बांध की सुरक्षा दीवार में दरार, अंबरनाथ, उल्हासनगर के लिए खतरे की घंटी
- प्रशासन की उदासीनता से जलमग्न होने का खतरा
अंबरनाथ। अंबरनाथ तालुका में काकोले गांव में बना ब्रिटिश कालीन बांध जीआयपी तालाब (डैम) की संरक्षण दीवार में दरारें आने से बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है जिससे आस-पास के क्षेत्रों में खतरा की आशंका बन गई है. कहा जा रहा है कि पानी के तेज बहाव से अगर संरक्षण दीवार टूट गया तो अंबरनाथ, उल्हासनगर के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी तबाही हो सकती है. गौरतलब हो कि ब्रिटिश सरकार ने 150 वर्ष पूर्व रेलवे को जलापूर्ति करने के लिए कल्याण के पास काकोले के सुदूर गांव से बहने वाली वलाधुनी नदी पर एक बांध बनाया था। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के प्रयासों से इस डैम के पानी से रेल नीर बोतल बंद पानी का निर्माण शुरू किया गया। इससे रेलवे को करोड़ों रुपये का फायदा होने लगा. 150 साल पुराने इस बांध की पत्थर की बड़ी दीवार दो साल पहले टूट गई थी। इसमें से बड़ी मात्रा में पानी निकला रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने तहसीलदार से लेकर प्रधानमंत्री तक से शिकायत की। लेकिन इस ओर अबतक किसी ने ध्यान नहीं दिया है. बांध की संरक्षण दीवार पिछले साल जुलाई में भी फट गई थी, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के कारण भारी बारिश के कारण दीवार की दरारें पाट दी गई थी. पालक मंत्री मंत्री एकनाथ शिंदे ने बांध क्षेत्र का दौरा कर दीवार को जल्द मरम्मत करने और एक नई सुरक्षात्मक दीवार बनाने का ग्रामीणों से वादा किया था। इस संदर्भ में ग्रामीण, नरेश गायककर ने कहा कि पिछले साल जिस स्थान पर संरक्षण दीवार टूटी थी केवल वहीं पर मरम्मत किया गया था और अन्य दीवार के अन्य हिसों की मरम्मत नहीं की गई. इस बीच, मनसे विधायक प्रमोद (राजू) पाटिल ने भी इस गंभीर मुद्दे पर दुख व्यक्त किया है और सवाल किया कि क्या प्रशासन इस ओर जल्द ध्यान देगा ?
अंबरनाथ में मिले ५४ कोरोना पॉजिटव, एक्टिव मरीज २८९
- आंकड़ा ४६३९, स्वस्थ हुए ४१७२ मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. कुछ दिनों से यहां हर रोज ५० से नीचे मरीज मिल रहे थे लेकिन शुक्रवार को आंकड़ा ५४ पर पहुंच गया. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ५४ पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि मंगलवार को १८, बुधवार को २६ और गुरुवार को ३९ पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १७८ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४६३९ संक्रमितों में से ४१७२ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि २८९ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बता दें कि बुधवार तक ३११ एक्टिव मरीज थे. बताया गया है कि अब तक ११९७५ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ६३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ४८ पॉजिटिव मरीज, रिकवरी रेट ९०.८६ प्रतिशत
- आंकड़ा ३७१८, स्वस्थ हुए ३३७८ मरीज, एक्टिव मरीज २७५
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. खासकर हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ३७१८ कोरोना बाधितों में से अभी २७५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक ३३७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९०.८६ है. वहीं अबतक ६५ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर शहर में १२० लोग नपा के कवारंटीन में और ५२८२ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ५५६९ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ५५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
Shop Now
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें