आंकड़ा ७२५८, एक्टिव मरीज ३२७, अबतक स्वस्थ हुए ६७६३ मरीज

उल्हासनगर। इस माह के शुरुआत से ही उल्हासनगर में पहले की अपेक्षा कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. लेकिन बीते दो दिनों से फिर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. लेकिन राहत की बात ये है कि बेहतर उपचार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या हर रोज कम हो रहा है. इस बीच मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ४६ नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ३२७ रह गए हैं. जबकि बुधवार तक एक्टिव मरीज ३४१ थे. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १६८ हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७२५८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६७६३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ३२७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. गुरूवार को जो ४६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल २ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ६ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १० मरीज, कैंप चार से मिले कुल १८ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १० मरीज.
कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇
Covid 19 Pressnote
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें