(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)
अंबरनाथ में मिले कोरोना २९ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ४३१४ २४ घंटे में स्वस्थ हुए ७८ मरीज, एक्टिव मरीज ३१८
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. हालांकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी और बीते दो दिनों से नए पॉजिटिव मामलों में कमी को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि नपा द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए किये जा रहे उपाय योजना अब कारगर सिद्ध हो रहे हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के २९ पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि सोमवार को ३७ पॉजिटिव मामले सामने आये थे. मंगलवार को जो २९ मामले आये हैं उनमें ११ महिला और १८ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में १८ और पश्चिम में ११ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १६८ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४३१८ संक्रमितों में से ३८२८ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३१८ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १०५६५ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १४५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें