उल्हासनगर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, मिले ४८ पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट ९१.९० प्रतिशत
आंकड़ा ७८०५, अबतक स्वस्थ हुए ७१७३ मरीज, एक्टिव मरीज ४०६
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते तीन दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है जो चिंता का विषय बन रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में भारी कमी आने लगी थी लेकिन एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि मनपा प्रशासन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. परिणामस्वरूप इस महीने हर रोज ५० से कम मामले सामने आ रहे हैं. जबकि बेहतर उपचार होने से यहां रिकवरी रेट ९१.९० प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४८ मरीज मिले हैं जबकि रविवार को ३४ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७८०५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७१७३ तक पहुंच गई है. अभी ४०६ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २२६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ४८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ७ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले १२ मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ११ मरीज.उल्हासनगर के फेरीवालों को 10000 रूपये व्यापार पूंजी देगी सरकार
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर के सभी फेरीवाले हाथ गाड़ी वालों का ऑनलाइन पंजीकरण करने का कार्य पिछले वर्ष चल रहा था. केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के निर्णय नुसार उल्हासनगर महानगर पालिका प्रधानमंत्री राष्ट्रीय नागरी उपजिवीका अभियान अंतर्गत 1 सितंबर 2019 से फेरीवाला सर्वेक्षण शुरू किया गया था, जिसमें जियो मैपिंग पद्धति द्वारा फेरीवालों के व्यवसाय की जगह पर जाकर विनामूल्य पंजीकरण किया जाता है. सितंबर 2019 से ही पंजीकरण कार्य चल रहा था, जिसमे फेरीवालों हाथ गाड़ी वालों का पंजीकरण हुआ था. राज्य और केंद्र सरकार की योजना के तहत उल्हासनगर मनपा द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय नागरी उपजिवीका अभियान अंतर्गत उल्हासनगर के फेरीवालों को 10000 रूपये व्यापार पूंजी सरकार द्वारा दी जायेगी, ऐसी जानकारी उल्हासनगर मनपा द्वारा अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवा कर बताई गई है. कहा गया है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय नागरी उपजिवीका अभियान अंतर्गत फेरीवालों को आत्मनिर्भर बनाते हुये 10000 रुपये व्यापार पूंजी उपलब्ध करवाई जायेगी। उल्हासनगर मनपा मुख्य कार्यालय में विज्ञापन के साथ दिये नाम और नम्बरों पर फेरीवाले 10000 रुपये व्यापार पूंजी के लिये सम्पर्क कर सकते है.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २० पॉजिटव मरीज, एक्टिव मरीज २९६
- आंकड़ा ४९५९, स्वस्थ हुए ४४७७ मरीज, रिकवरी रेट ९०.२८ प्रतिशत
अंबरनाथ। सोमवार को अंबरनाथ शहर में कोरोना के ४० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ४० मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.२८ प्रतिशत है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को २० पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद अबतक कोरोना से ४९५९ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४४७७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २९६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में १८६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १४३०८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं जिनमें २० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.बदलापुर में मिले कोरोना के ५५ पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीज २९६
- रिकवरी रेट ९१.११ प्रतिशत, आंकड़ा ४१३२, स्वस्थ हुए ३७६५ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कॉरनॉन संक्रमण के मामले अब तक कंट्रोल में नहीं आ पाया है. लेकिन हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि रविवार को ३२ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार ४१३२ कोरोना बाधितों में से अभी २९६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि रविवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या २४१ थी. उधर उपचार के पश्चात अबतक ३७६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.११ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७१ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ५०१४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ५९७८ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं.•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें