BREAKING NEWS
featured

शादी करने से इंकार करने पर किया महिला पर जानलेवा हमला , उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३० मरीज, एक्टिव मरीज ३४८


उल्हासनगर। पैदल जा रही एक महिला का पीछा कर उसे रोककर एक युवक उससे शादी करने की जिद करने लगा और महिला ने इंकार किया तो इससे गुस्साए युवक ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. मध्यवर्ती पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर ३, चोपड़ा कोर्ट परिसर में रहने वाली एक ४० वर्षीय महिला ने मध्यवर्ती पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है कि शुक्रवार दोपहर ढाई बजे वह कल्याण के लिए जा रही थी. कैंप ३, शांतिनगर परिसर में डॉक्टर बालासाहेब आंबेडकर चौक पर जब वह पैदल पहुंची तब उसका पीछा कर रहा बालासाहेब उत्तम पगारे (३८) उसे रोककर शादी करने की जिद करने लगा नहीं तो मारने की धमकी दी. जब उसने शादी से इंकार किया तो उसने धारदार चाक़ू से उस पर कई वार कर घायल कर वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक पगारे जो शांतिनगर परिसर में ही रहता है, उसे गिरफ्तार कर लिया है

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३० मरीज, एक्टिव मरीज ३४८  

-आंकड़ा ७५६६, अबतक स्वस्थ हुए ७०५९ मरीज  



उल्हासनगर। उल्हासनगर में शनिवार तक कोरोना महामारी की चपेट में कुल ७५६६ लोग आ चुके हैं जिसमें से अबतक ७०५९ लोग स्वस्थ हुए हैं और २०५ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस प्रकार अभी एक्टिव मरीजों की संख्या ३४८ हैं.  हालांकि शुक्रवार तक एक्टिव मरीज २८९ थे. इस बीच मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ३० नए मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ३५ और गुरुवार को ३४ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७५६६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७०५९ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ३४८ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि कोरोना के चलते अबतक २०५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १० मरीज, कैंप दो से मिले कुल ४ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ७ मरीज तथा कैंप चार से मिले कुल ९.


Shop Now




« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID