आंकड़ा ७३२९, अबतक स्वस्थ हुए ६८५९ मरीज, रिकवरी रेट ९३.५९ प्रतिशत
उल्हासनगर, (संतोष झा)। अगस्त महीने के शुरुआत से ही उल्हासनगर में कोरोना महामारी के मामले कम आ रहे हैं. जबकि बेहतर चिकित्सा सुविधा से रिकवरी रेट भी अच्छा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि कोरोना ख़त्म हो गया है. अभी भी लोगों को काफी सतर्कता बरतनी है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो लगातार लापरवाह बने हुए हैं. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ३१ नए मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ४० मामले मिले थे. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १७६ हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७३२९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६८४९ तक पहुंच गई है. यानि रिकवरी रेट ९३.५९ प्रतिशत है. इस प्रकार अभी २९४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. शनिवार को जो ३१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १२ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ८ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ७ मरीज.
Covid 19 Press note
उल्हासनगर में बड़े ही सादगी से मनाया गया ७४वां स्वतंत्रता दिवस
- मनपा मुख्यालय में महपौर और आयुक्त की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण

उल्हासनगर. इस साल कोरोना महामारी को लेकर सभी त्योहार सादगी के माहौल में मनाया जाता है और देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस भी इससे अछूता नहीं रहा. बड़े ही सादगी और सामाजिक दूरी बनाते हुए उल्हासनगर मनपा मुख्यालय में महापौर लीलाबाई आशान और आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि की उपस्थिति में ७४वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण हुआ. इस अवसर पर मनपा में विरोधी पक्ष नेता किशोर वनवारी, शिवसेना नगरसेवक अरुण आशान, उमनपा के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युराज भदाने समेत कई नगरसेवकों तथा मनपा के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गयाऔर महापुरुषों को माल्यार्पण कर स्मरण किया गया. उल्हासनगर मनपा के सुरक्षा विभाग द्वारा ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न किया गया. कोरोना महामारी के बावजूद देश की आनबानशान माने जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने शहरवासियों में जोश था. विधायक कुमार आयलानी, विभिन्न पैनलों के नगरसेवको ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी. इसी प्रकार उल्हासनगर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, विभिन्न पुलिस स्टेशनों, सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों , स्कुल-कॉलेज आदि जगहों पर सादगी के साथ ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ. इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस के बधाई दिया.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें