BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना से मृतकों की संख्या हुई २००, गुरुवार को मिले ३४ मरीज, रिकवरी रेट ९३.५३ प्रतिशत


- आंकड़ा ७५०१, अबतक स्वस्थ हुए ७०१६ मरीज, एक्टिव मरीज २८५   


उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना महामारी की चपेट में आने से मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद गुरुवार को मृतकों का आंकड़ा २०० पहुंच गया. हालाँकि बेहतर चिकित्सा सुविधा से रिकवरी रेट अच्छा है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ३४ नए मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को भी ३४ मरीज मिले थे. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या २०० हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७५०१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७०१६ तक पहुंच गई है. यानि रिकवरी रेट ९३.५३ प्रतिशत है. इस प्रकार अभी २८५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. गुरूवार को जो ३४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल १२ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ५ मरीज.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID