Home
ulhasnagar
उल्हासनगर में रविवार को मिले कोरोना के ४२ मरीज, एक्टिव मरीज २९६
उल्हासनगर में रविवार को मिले कोरोना के ४२ मरीज, एक्टिव मरीज २९६
आंकड़ा ७३७१, अबतक स्वस्थ हुए ६८९५ मरीज, रिकवरी रेट ९३.५४ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा द्वारा किये जा रहे तमाम उपाय योजना के परिणामस्वरूप उल्हासनगर में कोरोना महामारी के मामले कम आ रहे हैं. जबकि बेहतर चिकित्सा सुविधा से रिकवरी रेट भी अच्छा है. लेकिन दुखद बात ये है कि मृतकों की संख्या भी हर रोज बढ़ती जा रही है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ४२ नए मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ३१ मामले मिले थे. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १८१ हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७३७१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६८९५ तक पहुंच गई है. यानि रिकवरी रेट ९३.५४ प्रतिशत है. इस प्रकार अभी २९६ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. रविवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ४ मरीज, कैंप दो से मिले कुल २ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल १३ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ७ मरीज.
https://drive.google.com/file/d/1VFO-sHqhA4edR65zLg2h_R1Y4mTE3USl/view?usp=drivesdk
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें