BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट



उल्हासनगर में कोरोना के मिले १९ पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीज ३२७   

आंकड़ा ७५८५, अबतक स्वस्थ हुए ७०७९ मरीज  

उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर में रविवार को कोरोना के १९ नए मामले आने से लगने लगा है कि अब यहाँ कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है. मनपा प्रशासन भी कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए तमाम उपाय योजना पर काम कर रही है परिणामस्वरूप इस महीने के शुरुआत से ही कोरोना के पॉजिटिव मामलों में भारी कमी देखी जा रही है. हालांकि अबतक कोरोना महामारी की चपेट में कुल ७५८५ लोग आ चुके हैं जिसमें से अबतक ७०७९ लोग स्वस्थ हुए हैं और २०९ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस प्रकार अभी एक्टिव मरीजों की संख्या ३२७ हैं. जबकि शनिवार  तक एक्टिव मरीज ३४८ थे. इस बीच मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान १९ नए मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ३०, शुक्रवार को ३५ और गुरुवार को ३४ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७५८५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७०७९ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ३२७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना के चलते अबतक २०९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ६ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ६ मरीज तथा कैंप चार से मिले कुल ४ तथा कैंप ५ से मिले कुल २ मरीज.

कल्याण डोंबिवली में रविवार को मिले कोरोना के २१८ नए कोरोना मरीज


कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में रविवार को 218 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए तथा 254 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे । कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में अब 3184 मरीज एक्टिव हैं जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है , 22883 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं  साथ ही । पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है जिससे कि अब तक कोरोना संक्रमण से मृतको की संख्या 556 जा पहुंची है

अंबरनाथ में मिले ३२ कोरोना पॉजिटव, एक्टिव मरीज २८६    

- आंकड़ा ४६९७, स्वस्थ हुए ४२३१ मरीज                            

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। कोरोना महामारी से अंबरनाथ शहर में अबतक ४६९७ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४२३१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २८६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि अबतक कोरोना ने १८०  लोगों की जान ली है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के ३२ पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि शनिवार को २६, शुक्रवार को ५४, गुरुवार को ३९, बुधवार को २६ और मंगलवार को १८ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार हर यहां आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १८० मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४६९७ संक्रमितों में से ४२३१ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि २८६ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १२२३७ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३२ पॉजिटिव मरीज, रिकवरी रेट ९१.६०   प्रतिशत     

आंकड़ा ३८१३, स्वस्थ हुए ३४९३ मरीज, एक्टिव मरीज २५५                     

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में तमाम उपाय योजना के बावजूद  कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३२  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ३८१३ कोरोना बाधितों में से अभी २५५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक ३४९३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.६० है. वहीं अबतक ६५ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ५६२७ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ५६३७ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें २८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.


Shop Now


 

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID