उल्हासनगर में कोरोना के मिले १९ पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीज ३२७
आंकड़ा ७५८५, अबतक स्वस्थ हुए ७०७९ मरीज
उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर में रविवार को कोरोना के १९ नए मामले आने से लगने लगा है कि अब यहाँ कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है. मनपा प्रशासन भी कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए तमाम उपाय योजना पर काम कर रही है परिणामस्वरूप इस महीने के शुरुआत से ही कोरोना के पॉजिटिव मामलों में भारी कमी देखी जा रही है. हालांकि अबतक कोरोना महामारी की चपेट में कुल ७५८५ लोग आ चुके हैं जिसमें से अबतक ७०७९ लोग स्वस्थ हुए हैं और २०९ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस प्रकार अभी एक्टिव मरीजों की संख्या ३२७ हैं. जबकि शनिवार तक एक्टिव मरीज ३४८ थे. इस बीच मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान १९ नए मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ३०, शुक्रवार को ३५ और गुरुवार को ३४ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७५८५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७०७९ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ३२७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना के चलते अबतक २०९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ६ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ६ मरीज तथा कैंप चार से मिले कुल ४ तथा कैंप ५ से मिले कुल २ मरीज.कल्याण डोंबिवली में रविवार को मिले कोरोना के २१८ नए कोरोना मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में रविवार को 218 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए तथा 254 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे । कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में अब 3184 मरीज एक्टिव हैं जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है , 22883 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं साथ ही । पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है जिससे कि अब तक कोरोना संक्रमण से मृतको की संख्या 556 जा पहुंची है
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें