BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट



(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)

अंबरनाथ में मिले २६ कोरोना पॉजिटव, एक्टिव मरीज २८५    

आंकड़ा ४६६५, स्वस्थ हुए ४२०१ मरीज                            

अंबरनाथ। कोरोना महामारी से अंबरनाथ शहर में अबतक ४६६५ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४२०१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २८५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि अबतक कोरोना ने १७९ लोगों की जान ली है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के २६ पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि शुक्रवार को ५४, गुरुवार को ३९, बुधवार को २६, और मंगलवार को १८ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १७९ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४६६५ संक्रमितों में से ४२०१ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि २८५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १२१६५ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ६१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ६३ पॉजिटिव मरीज, रिकवरी रेट ९०.६१ प्रतिशत 

आंकड़ा ३७८१, स्वस्थ हुए ३४२६ मरीज, एक्टिव मरीज २९०                     

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में तमाम उपाय योजना के बावजूद  कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ३७८१ कोरोना बाधितों में से अभी २९० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक ३४२६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९०.६१ है. वहीं अबतक ६५ लोगों की मौत हो चुकी है. उधर शहर में १२० लोग नपा के कवारंटीन में और ५४४६ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ५६०५ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें २८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

Shop Now 





« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID