(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)
अंबरनाथ में कम हो रहा कोरोना, सोमवार को मिले २१ पॉजिटव मरीज
आंकड़ा ४६०२, स्वस्थ हुए ४०७९ मरीज, एक्टिव मरीज २७९
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में विगत दो दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कम मिलने से अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां अब कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि हर रोज यहां आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. अबतक मामलों में कोई ख़ास कमी नहीं आई है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के २१ पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि रविवार को २० पॉजिटिव मरीज मिले थे. सोमवार को जो २१ मामले आये हैं उनमें ८ महिला और १३ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में १८ और पश्चिम में ३ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १७४ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४६०२ संक्रमितों में से ४०७९ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि २७९ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ११४५२ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १६७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ५५ पॉजिटिव मरीज
आंकड़ा ३४८४, स्वस्थ हुए ३१३१ मरीज, एक्टिव मरीज २९१
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप बरकरार बरकरार है. यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव बरकरार है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. यानि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी होने से एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २४ महिला और ३१ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार ३४८४ कोरोना बाधितों में से अभी २९१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक ३१३१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८९.८७ है. वहीं अबतक ६२ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि शहर में १६५ लोग नपा के कवारंटीन में और ५४०८ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक ५३५० लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १३१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें