BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ बदलापुर विशेष


(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)

अंबरनाथ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल को राष्ट्रपति पदक पुरस्कार 


अंबरनाथ। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल को राष्ट्रपति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. संजय धुमाल को महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों जल्द ही राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा। ख़ास बात यह है कि महाराष्ट्र में जिन पांच पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुरस्कार पदक से नवाजा गया है उनमें एक संजय धुमाल भी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर अंबरनाथवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही पुलिस विभाग में भी खुशी देखी जा रही है. अंबरनाथ के करीब सभी नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस कर्मियों ने संजय धुमाल को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई दी। पुलिस स्टेशन के स्टाॅफ ने लोगों में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
- संजय धुमाल के कार्यकाल पर एक नजर
संजय धुमाल 1993 पीएसआई बैच के पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने  सितंबर 2019 में अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में पदभार संभाला था। इससे पहले वे ठाणे के नौपाड़ा में अपराध निरीक्षक और यातायात विभाग में एक पुलिस निरीक्षक के रूप में काम किया था। पुलिस विभाग में संजय धुमाल की एक अनुशासित और प्यार करने वाले लेकिन अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करने वाली छवि है. अब तक उन्होंने २९ वर्षों तक पुलिस विभाग में सेवा की है। संजय धुमाल ने नौपाड़ा में एक अग्निकांड  में १९ लोगों की जान बचाई थी। संजय धुमाल ने १६ सितंबर 2019 को अंबरनाथ पुलिस स्टेशन का कमान संभाला। अंबरनाथ में अपने ६ महीने के कार्यकाल उन्होंने में ३२ पुरस्कार प्राप्त किए हैं। पुलिस सेवा के 29 वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्हें ५०५ पुरस्कार प्राप्त किये हैं. सन 2018 में उन्हें पुलिस पदक से सन्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुंबई की ओर से उन्हें विशेष सन्मानचिन्ह प्राप्त है। 1993 में वह पुलिस उपनिरीक्षक पद पर बहाल किये गए थे. उन्होंने अकोला, अमरावती, पुणे, ठाणे ग्रामीण में काम किया है। इसके बाद वे वर्ष 2012 में पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३६ पॉजिटव मरीज  

- आंकड़ा ४४६१, स्वस्थ हुए ३९४७ मरीज, एक्टिव मरीज ३४२                      

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है. हर रोज यहां आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. अबतक मामलों में कोई ख़ास कमी नहीं आई है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के ३६  पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि शुक्रवार को ३२ पॉजिटिव मरीज मिले थे. शनिवार को जो ३६ मामले आये हैं उनमें १५ महिला और २१ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में १९ और पश्चिम में १७ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १७२ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४४६१ संक्रमितों में से ३९४७ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३४२ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ११३०७ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १८५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.


बदलापुर में मिले कोरोना के ४१ पॉजिटिव मरीज    

- आंकड़ा ३३७६, स्वस्थ हुए २९७७ मरीज, एक्टिव मरीज ३४०               

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप बरकरार बरकरार है. यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव बरकरार है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. यानि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी होने से एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें १४ महिला और २७ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार ३३७६ कोरोना बाधितों में से अभी ३४० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २९७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८८.१८ है. वहीं अबतक ५९ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि शहर में १४८ लोग नपा के कवारंटीन में और ५१४५ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक ५१९३ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ११८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID