(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३५ पॉजिटव मरीज
-
आंकड़ा ४३९३, स्वस्थ हुए ३८८० मरीज, एक्टिव मरीज ३४२
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है. यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन अबतक मामलों में कमी नहीं आई है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ३५ पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि मंगलवार को ४४ पॉजिटिव मरीज मिले थे. गुरुवार को जो ३५ मामले आये हैं उनमें १८ महिला और १७ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में २६ और पश्चिम में ९ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १७१ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४३९३ संक्रमितों में से ३८८० मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३४२ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १०९९० लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १५७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
बदलापुर में कोरोना नहीं हो रहा कंट्रोल, मिले ६१ पॉजिटिव मरीज
- आंकड़ा ३२७६, स्वस्थ हुए २८३६ मरीज, एक्टिव मरीज ३८४
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना महामारी अबतक कंट्रोल में नहीं आ पाया है. यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव बरकरार है. बुधवार को ५७ मामले आये थे वहीं गुरुवार को ६१ मामले सामने आये हैं. इससे यही लग रहा है कि नपा प्रशासन द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे तमाम उपाय योजना कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २५ महिला और ३६ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार ३२७६ कोरोना बाधितों में से अभी ३८४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २८३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८६.५६ है. वहीं अबतक ५६ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि शहर में १८० लोग नपा के कवारंटीन में और ४५०५ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक ५०४१ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १११ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें