(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)
आशा फाउंडेशन द्वारा आदिवासी किसानों को उर्वरक का वितरण
अंबरनाथ। देश में कोरोना काल के दौरान तालाबंदी चल रही है, जबकि पूरा जीवन चक्र एक ठहराव पर आ गया है. आदिवासी और किसानों के लिए अकाल का समय है। आशा फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर देशमुख ने बताया कि मुरबाड तालुका के तोकवाडे इलाके में 100 प्रतिशत आदिवासी क्षेत्र 'बनाची' वाडी में 53 आदिवासियों को लगभग 2 टन उर्वरक मुफ्त में वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान लॉकडाउन के कारण अव्यवस्था की स्थिति में रहा है। इस बीच, जुलाई के अंत तक बारिश कम हो गई है और बोरवेल के पानी का उपयोग खेती के लिए किया जा रहा है। अगर समय से खेत में रोपाई नहीं की गई तो वह फसल भी हाथ से निकल जाएगी। ऐसे अकाल की चिंताओं पर आदिवासी व्याकुल हो गए हैं। बनची वादी के ग्रामीण अपनी संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं कि आशा फाउंडेशन ने गंभीर वित्तीय आपातकाल के समय में लगभग 450 की आबादी वाले बनाची वादी के 53 किसानों को लगभग 2 टन उर्वरक मुफ्त में वितरित किया है।
............................................................................................
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६२ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३७९०
- २४ घंटे में स्वस्थ हुए ५० मरीज, एक्टिव मरीज ४७५
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हर रोज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. नपा प्रशासन भी पूरी तत्परता के साथ कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपय योजना पर काम कर रही है. बात करें स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तो इनकी संख्या भी अच्छी है. अबतक ३१६४ मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ६२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमे २५ महिला और ३७ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ४४ और पश्चिम में १८ मामले आये हैं. जबकि रविवार को कोरोना के ६०, सोमवार को ७७, मंगलवार को २१, बुधवार को ८० और गुरुवार को ३९ मामले आये थे. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौते के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १५१ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ३७९० संक्रमितों में से ३१६४ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४७५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९१०६ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २८४ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें