BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
maharashtra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
maharashtra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जिम शुरू करने हेतु महाराष्ट्र सरकार का सकारात्मक रुख


 जिम मालिकों को दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने को कहा

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य में जिम शुरू करने को लेकर सकारात्मकता रुख दिखाई है. उन्होंने जिम के माध्यम से कोरोना का संक्रमण नहीं होने के लिए जिम मालिकों से दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिसके आधार पर जिम शुरू करने का निर्णय लिया जायेगा। शुक्रवार को मुंबई के जिम मालिकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, “जिम शुरू करने पर कोरोना का संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती रहेगी। इसके लिए सभी जिम मालिकों को एक साथ आकर लोगों की सुरक्षा के बारे में कुछ दिशा-निर्देश निर्धारित करने की आवश्यकता है। यह दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने के बाद जल्द ही इसपर निर्णय लिया जायेगा।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Gained Enough Fat In Lockdown ? Time To Be Fit Again.
Shop Now Your Favourite Gym Accessories





महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे मामले



कोरोने से महाराष्ट्र में अब तक 22 हजार से ज्यादा मौत


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का कहर थम नहीं रहा है. अब राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और इससे हो रही मौतों से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार महामारी फैलने के शुरुआती महीनों में संक्रमण के ज्यादातर मामले महानगरों और शहरी क्षेत्रों में सामने आ रहे थे लेकिन अब स्थिति धीरे धीरे बदल रही है. अधिकारी ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के पांचवें महीने के अंत तक ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या में वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक (25 अगस्त तक) संक्रमण के कुल 7,03,823 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 5,07,022 मामले (72.03 प्रतिशत) नगर निगम क्षेत्रों के हैं. उसी प्रकार अब तक राज्य में 22,794 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं जिनमें से 17,423 (76.43 प्रतिशत) लोगों की मौत नगर निगम क्षेत्रों में हुई. अधिकारी ने कहा ‘‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से (लॉकडाउन मानदंडों का उल्लंघन करते हुए) ग्रामीण इलाकों में यात्रा की, जिससे इन इलाकों में भी संक्रमण फैल गया.’’ उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले लोगों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण ने अपने पांव पसार लिए हैं. अधिकारी ने कहा कि उदाहरण के लिए, एक अगस्त तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,22,118 मामले सामने आए थे जिनमें से 3,36,740 (79.77 प्रतिशत) मामले नगर निगम क्षेत्रों से थे. उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, एक अगस्त तक राज्य में कुल 14,994 लोगों की मौत हुई थी जिनमें से 12,543 (83.65 फीसदी) लोगों की मौत शहरी क्षेत्रों और 2,451 लोगों की मौत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई थी.’’ उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गया है.

Gained Enough Fat In Lockdown ? Time to be Fit Again.


Shop Now Your Favourite Gym Accessories


बदलापुर में कोरोना के मिले ६७ पॉजिटिव मरीज


रिपोर्टर - संजय राजगुरु


- आंकड़ा २५१४, स्वस्थ हुए २१७५ मरीज, एक्टिव मरीज २९५        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. वहीं बेहतर उपचार से मरीजों के स्वस्थ्य होने की संख्या भी अच्छी है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २६ महिला और ४१ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २५१४ कोरोना बाधितों में से अभी २९५  लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान बेहतर उपचार के चलते १३८ लोग स्वस्थ हुए हैं. इस प्रकार उपचार के पश्चात अबतक २१७५ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८६.५२ है. जबकि अबतक ४४ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ३४८४ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ३८६८ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ६७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

कुलगांव बदलापुर नगर परिषद स्कूल का शत-प्रतिशत परिणाम

बदलापुर: कुलगांव बदलापुर नगर परिषद स्कूल के छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। नगर परिषद के मराठी माध्यम के विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत और उर्दू माध्यम के विद्यालय का परिणाम 95 प्रतिशत है। कुलगांव बदलापुर नगर परिषद के प्रशासक जगतसिंह गिरसे और मुख्य अधिकारी दीपक पुजारी ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की।

                वैष्णवी काकड़े कुलगांव बदलापुर नगर परिषद के मराठी माध्यम स्कूल की छात्रा हैं। वह 83.40 % अंकों के साथ प्रथम आई। प्रतिक्षा शिंगोले (79.40℅), छाया पालव (76℅) और साहिल भिलारे (75.20℅) ने क्रमश: दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है। उर्दू माध्यम स्कूल से तस्किल शेख (90.40%) ने पहला स्थान हासिल किया है। सना मुजावर (86.40%) और शफिया चौधरी (75.80℅) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। मैट्रिक परीक्षा के लिए मराठी माध्यम स्कूल के 25 छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें से 4 छात्र विशेष श्रेणी में, 6 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 6 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। एक उर्दू माध्यम स्कूल के अठारह छात्र मैट्रिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। जिसमें से 3 छात्र विशेष श्रेणी में पास हुए हैं। 6 छात्र प्रथम श्रेणी में और 4 छात्र दूसरी कक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। कुलगाँव बदलापुर नगर परिषद ने शैक्षणिक वर्ष 2018-19 से 10 वीं कक्षा शुरू की है। पहले वर्ष में, मराठी माध्यम का परिणाम 82% था तथा उर्दू माध्यम का परिणाम 78% था । इस परिणाम को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों के कारण, उर्दू और मराठी माध्यम के स्कूलों के परिणामों का प्रतिशत लगातार दूसरे वर्ष बढ़ा है, कुलसला बदलापुर नगर परिषद के शिक्षा विभाग के प्रमुख, विलास जदये ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद के सभी तत्कालीन सदस्यों, मेयर प्रियेश जाधव, उप महापौर और शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजश्री घोरपड़े और मुख्य अधिकारी प्रकाश बोरसे ने इसके लिए सहयोग किया था।



महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी



 ९५.३० प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

- इस वर्ष 18 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी हुए पास

- राज्य में ८,३६० स्कूलों का १०० फीसदी परिणाम

मुंबई, (संतोष झा)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किया गया. इस साल महाराष्ट्र 10वीं क्लास में ९५.३० फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. जो कि पिछले वर्ष की तुलना में १८.२० फीसदी अधिक हैं. वहीं हर साल की तरह इस साल फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए अपना परचम लहराया. लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार ९६.९९ फीसदी है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत ९३.९० रहा है. क्षेत्रों की बात करें तो कोंकण क्षेत्र ने सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है. यहां का पास प्रतिशत ९८.७७ फीसदी रहा है और वहीं, औरंगाबाद ने ९२ फीसदी के साथ सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया है. एसएससी 10वीं क्लास का रिजल्ट सुबह ११ बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया जिसके बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 1 बजे उपलब्ध हुआ. अमूमन हर साल ये रिजल्ट जून महीने में घोषित कर दिया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते परिणाम घोषित करने में देर हुई. इस साल मार्च महीने में १७ लाख ६५ हजार ८९८ स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी थी. जिसमें १५ लाख १ हजार १०५ विद्यार्थी पास हुए हैं. इसमें ५,३९,३७३ स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है. ५,५०,८०९ स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं और ३,३०,५८८ स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल की है. राज्य में २४२ विद्यार्थियों को १०० प्रतिशत अंक मिला है. जबकि इस साल राज्य में ८,३६० स्कूलों का १०० फीसदी परिणाम रहा. बहरहाल अब रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स कुछ ही दिनों में अपने-अपने स्कूल से मार्कशीट हासिल कर सकेंगे. ३० जुलाई से विद्यार्थी गुणों की जांच, पुनर्मूल्यांकन, उत्तर पुस्तिका की कॉपी तथा स्थलांतर प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गुणों की जांच के लिए ८ अगस्त तक, उत्तर पुस्तिका की कॉपी के लिए १८ अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के लिए शुल्क भी ऑनलाइन भरना होगा। 

- ९ मंडलों का पास प्रतिशत 

कोकण- ९८.७७ फीसदी, पुणे- ९७.३४ फीसदी, कोल्हापुर -९७.६४ फीसदी, अमरावती- ९५.१४ फीसदी, नागपुर- ९३.८४ फीसदी, मुंबई- ९६.७२ फीसदी, लातूर - ९३.०७ फीसदी, नाशिक- ९३.७३ फीसदी औरऔरंगाबाद- ९२ फीसदी। 
- ठाणे जिले का 10वीं का रिजल्ट 96.61 प्रतिशत  
 ठाणे जिले में १०वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. जिले में ९६.६१ फीसदी विद्यार्थी पास हुए है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में १८ फीसदी अधिक हैं, वहीं ठाणे जिला मुंबई मंडल में चौथे स्थान पर है. ठाणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इस बार १२३५ स्कूलों में पढ़ने वाले करीब १,०७,८३० विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से १,०७,५४६ विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. वहीं इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए ९७.६७ फीसदी के साथ सफल हुई है.

कारगिल युद्ध मे अपने पैर गंवाकर भारत मां की रक्षा करने वाले उल्हासनगर के सुपुत्र मेजर तानाजी ज्ञानदेव पवार से खास बातचीत


कारगिल विजय दिवस स्पेशल



उल्हासनगर (शशिकांत दायमा / कृष्णा लालवानी) :आज पुरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है,1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच 60 दिनों तक चले युद्ध मे अनेक भारतीय सैनिक मां के लाल विरसपुत शहीद हुये और कई घायल भी हुये परंतु यह निश्चित कर गए कि जीत भारत की हो.

26 जुलाई के दिन देश मे विजय उत्सव मनाया जाता है ऐसे एक उल्हासनगर का भी एक जवान सैनिक कारगिल युध्द में शरीक था. दुश्मनों की सेना से लड़ते हुये अपना एक पैर गंवा बैठा, परंतु उसने हार ना मानी और भारत मां की जीत निश्चित की. उस वीर सैनिक का नाम है मेजर तानाजी ज्ञानदेव पवार  जोकि स्पेशल फ़ोर्स में सैकंड पैरा कमांडो के सदस्य थे.

कारगिल विजय दिवस के दिन धनुषधारी से खास बातचीत में पूर्व मेजर तानाजी पवार ने  बताया कि वे कारगिल युद्ध के दरमियान पाकिस्तान द्वारा बनाए गए एक विशेष बोम के चपेट में आगये जिससे उन्होंने अपना एक पैर गवा दिया पर तब भी उन्होंने जमकर युद्ध  किया और अपने साथियों के साथ मिलकर भारत को विजय बनाया. अपना पैर गवाने के बाद वे कुछ वर्षों तक बेड रेस्ट पे थे. सन 2008 में वे  महाराष्ट गवर्नमेंट दफ्तर  में कार्यरित हुए. आज वे उल्हासनगर तहसिलदार दफ्तर में अपनी सेवाएं दे रहे है.

ऐसे मां के लाल उल्हासनगर के सुपुत्र मेजर तानाजी ज्ञानदेव पवार को सभी देशवासी, महाराष्ट्र वासी , उल्हासनगर वासीयों तथा धनुषधारी परिवार की तरफ से सलाम.

मुख्यमंत्री आवास में बार-बार दस्तक दे रहा कोरोना



पहले पुत्र अब पत्नी की सुरक्षाकर्मी को कोरोना


मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री पर कोरोना वायरस लगातार दस्तक दे रहा है. कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही मातोश्री के पास इस वायरस के संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा के कलानगर में स्थित मुख्यमंत्री निवास के पास सबसे पहले एक चाय बेचने वाला एक शख्स कोरोना से संक्रमित हुआ था. उसके बाद मातोश्री की सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास वर्षा पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद  हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे पुत्र तेजस  ठाकरे की सुरक्षा में तैनात 2 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

महाराष्ट्र सरकार ने 1 से 12वीं तक की क्लास का 25 प्रतिशत सिलेबस किया कम



मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए सिलेबस में 25 प्रतिशत की कमी की है. पूरे राज्य में कक्षा 1 से 12 के लिए सिलेबस को कम कर दिया गया है. ये प्रस्ताव राज्य शिक्षा संशोधन और प्रशिक्षण परिषद द्वारा भेजा गया था, जिसे राज्य सरकार ने शनिवार को मंजूरी दी. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है. वर्षा गायकवाड़ ने कहा, वर्ष 2020-21 शैक्षणिक वर्ष ऑनलाइन शिक्षा, टीवी और अन्य माध्यमों द्वारा शुरू किया है। हालांकि वास्तव में स्कूल अभी तक शुरू नहीं किये गए। ऐसी स्थिति में छात्रों का बोझ कम करने के लिए यह निर्णय गया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, पाठ्यपुस्तकों से हटाये जाने वाले अध्यायों की विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एमएससीईआरटी) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल देश में पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया है। इसलिए राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज बंद है। हर साल जून महीने में शैक्षणिक वर्ष की शुरवात होती है। इस वर्ष भी स्कूल शुरू किये गए लेकिन इसका स्वरूप अलग है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई भी 9वीं से 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम 30 फीसदी तक घटाए जाने की घोषणा कर चुका है.

महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन



कुछ शर्तों के साथ ३ जून से मिलेंगी रिहायते


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है. राज्य में ६५ हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2,198 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाते हुए इसे 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया है. जरूरी कामों को छोड़कर पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान  महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र की तरह तीन चरणों में रियायत देने का भी फैसला किया है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में सरकार ने किसी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया है. वहीं स्कूल, कॉलेज, शिक्षण कोचिंग संस्थान, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर और ऑडिटोरियम पूरे राज्य में बंद रहेंगे. बड़े स्तर पर लोगों की जुटान, स्पा, सैलून, नाई की दुकान, होटल, रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे.

पहला चरण: 3 जून से शुरू होंगी ये सेवाएं

- पहले चरण में सार्वजनिक जगहों पर बाहरी गतिविधियों साइकिल चलाना, टहलना, चलना, दौड़ने की इजाजत होगी. इनमें पार्क, बीच, ग्राउंड भी शामिल हैं. हालांकि इंडोर स्टेडियम में किसी भी गतिविधि की छूट नहीं होगी.
- प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम कर सकेंगे.
- सरकारी दफ्तरों में 15 फीसदी कर्मचारियों को काम करने की छूट होगी.
इन गतिविधियों के लिए सुबह 5 से शाम 7 बजे तक होगी छूट.
- ग्रुप एक्टिविटी पर रोक रहेगी. बच्चे अपने माता पिता के साथ आ सकते हैं.
- भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा. लोगों से घरों पर रहने की अपील की गई है. सिर्फ सीमित फिजिकल एक्टिविटी ही की जाए.

दूसरा चरण: 5 जून से खुलेंगी ये सेवाएं

- दूसरे चरण के दौरान सभी बाजार, दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति है. वहीं, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी. टैक्सी, रिक्शा, कैब को 2 पैसंजेरों के साथ चलाने की इजाजत होगी.
- बाजार में एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ अगले दिन दुकानें खुलेंगी. दुकानें 9 बजे से 5 बजे तक खुल सकेंगी.
- कपड़ों की दुकानों में ट्रायल रूम का इस्तेमाल नहीं होगा और न ही कपड़ों की अदला बदली होगी.
- दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

तीसरा चरण- 10 जून से दी जाएंगी ये रिहायते

- निजी दफ्तर में 10 प्रतिशत लोग काम करेंगे. बाकी के लोगों को डब्ल्यूएफएच पर रखा जाएगा. किसी बाहर के जिले से आने-जाने की इजाजत नहीं होगी.
पैदल या साइकिल से जाएं बाजार
- सरकार ने लोगों से अपील की है कि पास के बाजार में ही शॉपिंग करने जाएं. इस दौरान पैदल या साइकिल का इस्तेमाल करें. गैर जरूरी लंबी यात्रा पर रोक है.
- शॉपिंग के लिए कार या बाइक के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा.
- अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो प्रशासन मार्केट को बंद कर सकता है.

- कोरोना केस पर अधिकारियों को सख्त निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को फेसबुक पर एक व‍ीडियो जारी करके अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र  में कोरोना का एक भी मामला जनता से छिपाया न जाए। उद्धव ने कहा, 'यह सच है कि कुछ मामले सामने आएंगे लेकिन हम समय रहते उन पर ऐक्श न लेंगे। मैंने पहले दिन से ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के एक भी मामले को न छिपाया जाए।' ठाकरे ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर कोरोना के मामलों छिपाए गए तो इससे गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और यह वायरस राज्यह में और आगे फैल सकता है। अगर मृत्युए दर अचानक से बढ़ गई तब क्याो होगा? तब सभी पर जोखिम आएगा। इसलिए हम इस अशुभ दिशा में बढ़ना ही नहीं चाहते।' सीएम ने आगे कहा है, 'सच सामने आना चाहिए और हम सभी मिलकर इसका सामना करेंगे। हमें जो कुछ पता है हम लोगों को उसकी जानकारी देंगे।

देर रात 15 मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप


उल्हासनगर में कोरोना का कहर हुआ तेज



उल्हासनगर (नि.सं.)। काफी लम्बे समय तक कोरोना मुक्त रहा उल्हासनगर में कोरोना अब कहर बनकर टूटने लगा है, 27 मरीजों का उल्हासनगर के कोविड-19 अस्पताल (कैंप-4) में पहले से ही इलाज चल रहा था कि शुक्रवार देर रात को 15 नये मरीजों के मिलने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया और लोगों की नीन्द हरामद हो गयी. सोशल मीडिया में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी और लोग खुद को असुरक्षित सा महसूस करने लगे। 15 नये मिले मरीजों का तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया गया और उनकी स्थिति पर बारिकी से नजर रखने के साथ ही प्रशासन और पुलिस विभाग अब इन मरीजों के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाईन करने की दिशा में काम कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीबन 12 बजे उल्हासनगर में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जहां प्रशासन सकते में आ गया वहीं डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों का इलाज शुरू कर दिया, इसके साथ ही मनपा प्रशासन और पुलिस विभाग ने इन 15 नये मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान शुरू कर दी है, ताकि उन लोगों को समय रहते कोरंटाईन कर कोरोना को उल्हासनगर में और अधिक फैलने से रोका जा सके। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात जो 15 नये कोरोना मरीज मिले हैं उनकें 9 कोरोना मरीज सम्राट अशोक नगर से हैं, जबकि 5 में चोपड़ा कोर्ट और शांतिनगर के मरीजों का समावेश है, जबकि 1 मरीज गोल मैदान परिसर से मिला है। सूत्रों के अनुसार उल्हासनगर में इन नये 15 मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हो गयी है, इन मरीजों में से हालांकि 11 बदलापुर और 3 कल्याण और 13 उल्हासनगर के हैं, इन सभी 42 मरीजों का इलाज कैंप-4, मुख्य बाजार स्थित सरकारी प्रसुति गृह यानी कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्लेखनिय है कि कोरोना प्रभावित अब तक चार मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक ८७ वर्षीय वृद्ध महिअ की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि कैंप निवासी 19 मार्च को कोरोना की पहली मरीज शहर में पायी गई जो 26 मार्च को स्वस्थ होकर घर वापस आ गई वो अब तक ठीक है, उल्हासनगर-5 निवासी धारावी के क्लिनिक में कार्यरत युवक जिसे कोरोना हुआ था वो भी स्वस्थ होकर घर वापस आ गया है। उल्हासनगर-4 निवासी मुंबई के भाभा अस्पताल में कार्यरत कोरोना ग्रस्त नर्स भी ठीक होकर घर वापस आ गई है। साथ ही उल्हासनगर-4 मुंबई के येलोगेट पुलिस थाना में कार्यरत कोरोना ग्रस्त पुलिसकर्मी भी स्वस्थ होकर घर लौटा है। उपरोक्त चारों कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि उल्हासनगर-3 फाल्वर लाईन, इमली पाड़ा परिसर निवासी एक 87 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। गौरतलब हो कि उल्हासनगर-4 परिसर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है यहां सबसे अधिक 12 कोरोना के मरीज मिले हैं। कैम्प 4 संभाजी चौक निवासी पुलिस कर्मी के चार परिजनों का ईलाज अभी भी कोरोना अस्पताल में चल रहा है। साथ ही कैम्प 4 मराठा सेक्शन निवासी मुंबई के सायन में मेडिकल एजेंसी में कार्यरत युवक को कोरोना हुआ था उसके बाद उसके संपर्क में आए उनके परिजनों सहित 4 लोग कोरोना बाधित हो गए। उल्हासनगर-3 में फाल्वर लाईन में जिस वृद्ध महिला की मौत हुई उसका 60 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं कैम्प 3 में ही शांतिनगर रोड, चोपड़ा ब्राह्मणपाड़ा में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

Gained Enough Fat In Lockdown ? Time To Be Fit Again.

Shop Now Your Favourite Gym Accessories



महाराष्ट्र में १० जून तक आ सकता है १०वीं और १२वीं का रिजल्ट


आंसरशीट जांचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन से दी छूट


मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिका जांच में लगे शिक्षक, मॉडरेटर और अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने की छूट दी है.राज्य में स्कूल और जूनियर कॉलेज बंद हैं, इसलिए बड़ी संख्या में १०वीं और १२वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. स्कूली शिक्षा विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वंदना कृष्णा ने राज्य के सभी आयुक्त और जिला अधिकारियों से शिक्षकों को लॉकडाउन में मूल्यांकन के लिए विशेष छूट देने के लिए कहा था.शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि १०वीं और १२वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए इससे जुड़े लोगों को शर्तों के साथ आने-जाने की छूट दी जाएगी. सर्कुलर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 जून तक १०वीं और १२वीं का नतीजा घोषित हो जाना चाहिए. इसीलिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना जरूरी है. इसीलिए जो उत्तर पुस्तिकाएं पोस्ट ऑफिस में पड़ी हैं, उनको स्कूल और जूनियर कॉलेज तक पहुंचाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद इन उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए शिक्षकों के घरों तक पहुंचाने के लिए संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी की आईडी कार्ड को देखकर आने-जाने को छूट दी जाए.

- 10 जून तक आ सकता है रिजल्ट

महाराष्ट्र में करीब 15 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. सरकार के इस कदम से उनको काफी राहत मिलेगी. सभी छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल सरकार के इस फैसले से अब १० जून तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने की संभावना है.

गृहमंत्री ने दिया दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश


महाराष्ट्र के मंत्री आव्हाड की बेटी के खिलाफ फेक न्यूज



मुंबई, महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी खबर चलाने वाले एक समाचार चैनल के संवाददाता और एंकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस संदर्भ में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने संबद्ध समाचार चैनल का नाम नहीं बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज के नाम का खुलासा नहीं करने की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि चैनल ने यह जानबूझकर किया और यह गैर जिम्मेदारी भरा गंभीर मामला है। गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी को लेकर डर का माहौल है तो ‘फर्जी और दहशत फैलाने वाली’ खबरों का प्रसारण करना गलत है। देशमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसलिये संवाददाता और एंकर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।’’ हालांकि, आव्हाड ने कहा कि देशमुख ने उनसे मामला दर्ज कराने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह प्रतिशोध से काम नहीं करना चाहते। आव्हाड ने खबर को लेकर चिंता जताने के लिये देशमुख का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘  मैंने किसी के खिलाफ मामला नहीं दर्ज कराने का निर्णय लिया। चैनल अपना काम करते हैं। लोगों को निर्णय लेने दें। माफ करें और भूलें।’ गौरतलब हो कि हाल ही में गृह निर्माण मंत्री आव्हाड ने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत की थी, जो बाद में संक्रमित पाया गया। जिसके बाद मंत्री आव्हाड ने एहतियात के तौर पर खुद को पृथक कर लिया था। बुधवार को उन्होंने बताया था कि उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वह स्वस्थ हैं।
....................................................................................

बदलापुर में फिर मिले ८ करोना के पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ ११ 


बदलापुर। एक बार फिर गुरुवार को बदलापुर परिसर में रहने वाले ८ लोगों का रिपोर्ट करोना पॉजिटिव मिलने से पूरे बदलापुर परिसर में सनसनी फ़ैल गई है. बताया गया है कि कात्रप परिसर में ४ और अयोध्या नगर में ४ मरीज मिलने से घबराहट फ़ैल गई है. बताया जा रहा है चार दिन पूर्व उक्त इलाकों से जो ३ कोरोना के मरीज पाए गए थे ये सभी मरीज उन्हें के रिश्तेदार हैं. आपको बता दें कि चार दिन पूर्व बदलापुर पूर्व में रहने वाली एक ४५ वर्षीय महिला और उनकी २० साल की एक बेटी तथा बदलापुर पश्चिम में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. बताया जा रहा है कि महिला और उनकी लड़की लाॅक डाउन में सातारा में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गई थी. वहां से वह कोरोना रोगी के संपर्क में आए और उन्हें कोरोना हुआ है. जबकि बदलापुर पश्चिम निवासी युवक वोक्हार्ट अस्पताल का कर्मचारी है. अब जो ८ नए मामले सामने आये हैं ये सभी उन्हीं तीनों मरीजों के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.

पैसेंजर ट्रेनें १४ अप्रैल तक रद्द


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने पहले ३१ मार्च तक समूचे देश में मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया था. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा करते हुए जनता को घर पर ही रहने के लिए कहा है. जिसके बाद अब मध्य रेल ने कोविड-१९ के संदर्भ में लॉकडाउन के मद्देनजर १४ अप्रैल की रात १२ बजे तक (मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, डेमू/मेमू, नेरल-माथेरान सेवाओं और उपनगरीय सेवाओं) को रद्द कर दिया है। मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे इस पर ध्यान दें।